Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

धमकाने व टेंकर से तेल चोरी के दो और आरोपी गिरफ्तार

रिफाइनरी के तेल डिपो में पेट्रोल पंप डीलरों से मारपीट का मामला
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
पानीपत, 30 मई (हप्र)सीआईए वन पुलिस टीम ने रिफाइनरी स्थित बीपीसीएल तेल डिपो में पेट्रोल पंप डीलरों से मारपीट, जान से मारने की धमकी देने और टेंकर से तेल चुराने के मामले में बृहस्पतिवार को दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान करनाल के गांव कुताना निवासी चालक रामजुहारी व क्लीनर पिंटू के रूप में हुई।

पुलिस ने आरोपियों से तेल चोरी में प्रयुक्त 3 केन व एक पाइप बरामद कर दोनों को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इसी मामले में पहले करनाल के कुताना गांव निवासी आरोपी राजेश, विक्रम, संजय व फुरलक गांव निवासी दिलावर की गिरफ्तारी हो चुकी है।

Advertisement

इसी मामले मे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हरियाणा पेट्रोलियम डीलर्स वेलफेयर एसोसिएशन के सदस्यों ने प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी के नेतृत्व में रिफाइनरी स्थित बीपीसीएल कार्यालय के बाहर पिछले माह 29 अप्रैल को प्रदेश स्तरीय धरना दिया था।

बता दे कि थाना सदर में कुरूक्षेत्र निवासी राजेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि 26 अप्रैल को वह और शाहबाद निवासी सरदार रमन सिंह काम से पानीपत रिफाइनरी में तेल डिपो में आए थे। यहा पार्किंग में गए तो मुंशी, ड्राइवर व हेल्पर मिलकर ट्रक से तेल चोरी कर रहे थे। उन्होंने ट्रक को डिपो में मंगवाकर चेक किया तो ढक्कन खुले मिले, जिससे तेल की चोरी की जाती है।

शाम को डीलर घर जाने के लिए डिपो से बाहर निकले तभी मुंशी, ड्राइवर व अन्य 100-150 ड्राइवरों व क्लीनरों ने तलवार, पत्थर व डंडों से हमला कर दिया। अन्य डीलर को आते देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए।

Advertisement
×