गोरीवाला में तिरंगा यात्रा निकाली
डबवाली, 18 मई (निस)
गांव गोरीवाला में भाजपा द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर एक विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में गांव के पुरुष, महिलाएं और बच्चे शामिल हुए। पंचायत घर से शुरू हुई यह यात्रा डॉक्टर भीम राव अंबेडकर चौक पर जाकर संपन्न हुई। यात्रा का नेतृत्व हरियाणा बीज विकास निगम के चेयरमैन देव कुमार शर्मा द्वारा किया गया। शर्मा ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। उन्होंने गांव के लोगों से देश की प्रगति और सुरक्षा में अपना योगदान देने का भी आह्वान किया। यात्रा के समापन पर डॉक्टर भीम राव अंबेडकर चौक पर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस मौके पर हरियाणा गौ सेवा संघ के जिला अध्यक्ष योगेश बिश्नोई, अमी लाल पारीक, कृष्ण बिश्नोई जंडवाला बिश्नोईया, दौलत राम, सरपंच प्रतिनिधि जयपाल, जगदीश माहर, रवि सुथार, अमरजीत सिंह, जय सिंह, कर्ण सिंह, मंडल अध्यक्ष अबूबशहर हरजिंद्र सिंह, गुरदेव सिंह जंडवाला, हरीश मैहता, जसवंत जाखड़ मंडल अध्यक्ष गोरीवाला, भरत मुन्नावाली व विक्रम सहारण मौजूद थे।