एनडीपीएस केसों के अनुसंधान में छूट जाने वाली खामियों के संबंध में प्रशिक्षण शुरू
करनाल, 3 जून (हप्र)
हरियाणा पुलिस अकादमी मधुबन के सरदार पटेल सम्मेलन कक्ष में न्यायिक अधिकारियों, लोक अभियोजकों व पुलिस अधिकारियों के लिए एनडीपीएस केसों के अनुसंधान में छूट जाने वाली खामियों के संबंध में दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आगाज राष्ट्रगान से हुआ। इस अवसर पर डॉ. अरशिन्दर सिंह चावला, निदेशक, हरियाणा पुलिस अकादमी के निर्देश पर अकादमी के पुलिस अधीक्षक बलजिन्द्र सिंह प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में प्रदेश की विभिन्न इकाइयों से प्रशिक्षण पर आए 10 न्यायिक अधिकारी, 18 लोक अभियोजक और 20 पुलिस अधिकारी भाग ले रहे हैं। अकादमी के पुलिस अधीक्षक बलजिन्द्र सिंह ने प्रशिक्षण कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक की भूमिका निभा रहे हैं। कार्यक्रम के प्रथम सत्र में अतिथि वक्ता डॉ. अनुज दहिया उप जिला न्यायवादी, रोहतक ने प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए कहा कि वैसे तो आप सभी कानून के ज्ञाता हैं और अनुभवी भी हैं। आज हम इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुसंधान में छूट जाने वाली खामियों के बारे में हम विस्तार से चर्चा करेंगे। उन्होंने एनडीपीएस मामलों में बेल के प्रावधान, नशीले पदार्थों के निपटान प्रक्रिया के साथ अदालतों द्वारा दिए गये महत्वपूर्ण ऐतिहासिक फैसलों पर भी विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के प्रतिभागियों का दोपहर बाद हरियाणा राज्य स्वापक नियंत्रण ब्यूरो मधुबन का भ्रमण भी कराया गया।