Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

बच्चों को स्वस्थ रखने के लिए अच्छी गुणवत्ता के खाने पर रखना होगा फोकस : डॉ. नरेन्द्र सिंह

कुरुक्षेत्र, 19 अप्रैल (हप्र) जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. नरेन्द्र सिंह ने कहा कि बच्चों के स्वस्थ को ठीक रखने के लिए अच्छी गुणवत्ता के खाने पर फोकस रखने की ज़रूरत है। इस साल पोषण पखवाड़े अभियान के तहत...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुरुक्षेत्र में साई द्वारा निकाली गई पोषण पखवाड़ा रैली को हरी झंडी दिेखा कर रवाना करते जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. नरेन्द्र सिंह। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 19 अप्रैल (हप्र)

जिला सूचना एवं जनसम्पर्क अधिकारी डॉ. नरेन्द्र सिंह ने कहा कि बच्चों के स्वस्थ को ठीक रखने के लिए अच्छी गुणवत्ता के खाने पर फोकस रखने की ज़रूरत है।

Advertisement

इस साल पोषण पखवाड़े अभियान के तहत 22 अप्रैल तक जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस पोषण पखवाड़े अभियान में खेल विभाग, आयुष विभाग, शिक्षा विभाग और चिकित्सा विभाग अपनी अहम भूमिका अदा करेंगे।

वे गत देर सायं जिला खेल विभाग द्वारा पोषण पखवाड़े के तहत निकाली गई रैली के दौरान बोल रहे थे। इससे पहले डीआईपीआरओ डाॅ. नरेन्द्र सिंह ने साई द्वारा निकाली गई पोषण पखवाड़ा रैली को हरी झंडी देकर रवाना किया। उन्होंने कहा कि आशा वर्कर और आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की इस पोषण पखवाड़ा अभियान में अपनी अहम भूमिका अदा कर सकती है। वे गर्भवती महिलाओं का सही समय पर पंजीकरण करवाएं ताकि डिलीवरी के बाद तक उनकी निगरानी सुनिश्चित की जा सके। आंगनवाड़ी और आशा वर्कर गर्भवती महिलाओं के डाटा को समय पर दर्ज करें और यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई भी महिला रजिस्ट्रेशन से वंचित न रहे। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत कम लिंगानुपात वाले क्षेत्रों में जागरूकता बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि जिले में होने वाली डिलीवरी और रजिस्टर्ड एमटीपी (गर्भपात) सेंटरों पर होने वाले मामलों का नियमित रूप से विश्लेषण किया जाए।

इस मौके पर जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार, प्रशिक्षक दीपक पराशर, सोहन लाल,पूनम, उप अधीक्षक मनोज कुमार, चांद राम, सुरेन्द्र कौर, अरुण, शिखा कुमारी, गौरव शर्मा, अंजु रानी, संतोष पासवान आदि उपस्थित थे।

Advertisement
×