Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गड्ढे में बाइक उछलने से युवक स्ट्रीट लाइट पोल के फाउंडेशन पर गिरा, गर्दन के आर-पार हुआ सरिया

पानीपत में 2 सड़क हादसे : दिल्ली पैरलल नहर बाईपास पर बाइक सवार 3 युवकों को कैंटर ने मारी टक्क र
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पानीपत, 3 मई (हप्र)

सेक्टर-25 स्थित गार्डन के पास बाइक पर जा रहे एक युवक की बाइक का सड़क पर गड्डे से उछलकर संतुलन बिगड़ गया और पास में लगे स्ट्रीट लाइट के पोल की फाउंडेशन से जा टकराया। फाउंडेशन से सरिये बाहर निकला हुआ था, जो युवक के गले के आरपार हो गया, जिससे उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

Advertisement

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया। शनिवार को शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। थाना चांदनी बाग पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत के आधार पर अज्ञात बिजली निगम के ठेकेदार पर केस दर्ज कर किया है।

जगबीर निवासी गांव बुड़शाम ने बताया कि अमन 3 साल से एक टेक्सटाइल फैक्टरी में काम करता था। फैक्टरी के मास्टर ने दूसरी जगह काम देखने को कहा था। वह शुक्रवार शाम दूसरी फैक्टरी में काम की बात करने गया था। वहां बात फाइनल हो गई थी। शनिवार सुबह से दूसरी फैक्टरी में ही काम के लिए जाना था। वह घर वापस लौट रहा था तो सेक्टर-25 में गार्डन के पास उसकी बाइक सड़क में गड्डे से असंतुलित हो गई और वह उछलकर स्ट्रीट लाइट के लिए बनाए फाउंडेशन पर गिर गया। फांउडेशन में सरिये निकला हुआ था जो उसकी गर्दन के आर-पार हो गए। स्थानीय लोग उसे तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

2 बहनों का इकलौता भाई था अमन

उन्होंने कहा कि अमन 2 बहनों का इकलौता भाई था और मंझला था। बड़ी बेटी की शादी हो चुकी है। अमन की शादी के लिए रिश्ता देख रहे थे। चार दिन पहले भी घर मेहमान आए थे। छोटी बेटी पढ़ाई कर रही है। मृतक युवक के पिता जगबीर ने हादसे के लिए बिजली निगम के ठेकेदार की लापरवाही को जिम्मेदार माना है।

फैक्टरी से घर जा रहे बाइक सवार 2 युवकों की हादसे में मौत, तीसरा गंभीर

पानीपत शहर में दिल्ली पैरलल नहर बाईपास पर शनिवार शाम बाइक सवार 3 युवकों को सामने से तेज रफ्तार आ रहे एक कैंटर ने सीधी टक्कर मार दी। जिससे तीनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गये। तीनों युवकों को गंभीर हालत में सिविल अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने 2 युवकों नीरज व विजय को मृत घोषित कर दिया और गंभीर रूप से घायल सोनू को परिजनों ने निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। तीनों युवक गांव महराना स्थित एक फैक्टरी में काम करते थे और ड्यूटी के बाद नहर बाईपास से होकर अपने घर कश्यप काॅलोनी जा रहे थे। युवकों की बाइक को टक्कर मारने के बाद कैंटर चालक मौके पर ही अपने वाहन को छोड़ कर फरार हो गया। कैंटर में सीएनजी के डिलीवरी वाले गैस सिलेंडर भरे थे। जानकारी के अनुसार जाटल रोड पर दोनों नहरों के बीच स्थित कश्यप काॅलोनी निवासी 3 युवक नीरज, विजय व सोनू गोहाना रोड पर गांव महराना के पास एक फैक्टरी में काम करते थे। तीनों युवक शनिवार को फैक्टरी से ड्यूटी समाप्त होने के बाद बाइक पर अपने घर लौट रहे थे। कैंटर ने उनकी बाइक को सीधी टक्कर मार दी। जिससे 2 युवकों की मौत हो गई व एक की हालत गंभीर है। माडल टाउन थाना प्रभारी एसआई जगमहेंद्र ने बताया कि दोनों युवकों के शव पंचनामा भरकर शव गृह में रखवाये गये। रविवार को पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। पुलिस कैंटर चालक की तलाश कर रही है और जल्द ही आरोपी को काबू कर लिया जाएगा।

Advertisement
×