पहलगाम हमले से पूरा देश दुखी, सरकार कार्रवाई करे : शमशेर गोगी
असंध, 26 अप्रैल (निस)
सालवन रोड स्थित कांग्रेस कार्यालय में जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में जान गंवाने वाले 26 लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक सभा का आयोजन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व विधायक शमशेर सिंह गोगी ने जान गंवाने वालों को श्रद्धासुमन अर्पित किए। शमशेर गोगी ने कहा कि कुछ दिन पहले सरकार की ओर से कहा गया था कि वहां आतंकवाद खत्म हो गया, लेकिन जहां 2 हजार पर्यटक थे, वहां एक भी पुलिस कर्मचारी या कोई फोर्स का आदमी नहीं था। जबकि किसी नेता के कार्यक्रम में सैंकड़ों पुलिस कर्मचारियों की डयूटी लगी होती है। सरकार सुरक्षा में चूक की बात कह रही है, जबकि वहां कोई सुरक्षा थी ही नहीं। 2019 में पुलवामा में 44 जवान शहीद हुए थे। आज तक उसके बारे में पता नहीं लग पाया। पहलगाम के साथ-साथ पुलवामा हमले की जांच भी सुप्रीम कोर्ट के सीटिंग जज से जांच करवाई जाए। गोगी ने कहा कि आज हर भारतवासी आतंकवाद के खिलाफ सरकार के साथ है। सरकार को निष्पक्षता के साथ र्कारवाई करनी चाहिए। मौके पर पूर्व चेयरमैन सुरजीत राणा, जितेंद्र चौपड़ा, सोनिया बोहत, मनीष सिंगला, जतिन बिंदल, दिलबाग सिंह लाड़ी, राजेश भुक्कल, आलमजीत सिंह, लाभ सिंह लालैन, कैप्टन तारा चंद, ऋषिपाल आर्य दुपेड़ी, सिराजुद्दीन व एम्मी ढिल्लों मौजूद रहे।