पीएम मोदी के विचारों में राष्ट्रप्रेम व जनकल्याण की भावना : बराला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों में राष्ट्रप्रेम व जनकल्याण की भावना स्पष्ट दिखाई देती है। यह बात राज्यसभा सांसद सुभाष बराला ने गांव इंदाछोई में पार्टी कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा प्रस्तुत मन की बात कार्यक्रम में सहभागिता करने के बाद कही। बराला ने कहा कि प्रधानमंत्री के विचार हमें न केवल प्रेरित करते हैं, बल्कि देश के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरी निष्ठा से निभाने की भावना भी जागृत करते हैं। सांसद बराला ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ताओं का कर्तव्य है कि वह मन की बात में व्यक्त विचारों और संदेशों को जन-जन तक पहुंचाएं। हमें प्रधानमंत्री मोदी के आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत के सपने को साकार करने के लिए पूरी निष्ठा के साथ काम करना है। सांसद बराला ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे गांव-गांव जाकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आमजन तक पहुंचाएं और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए कार्य करें। मौके पर सरपंच सुनीता कुमारी, सुनील कुमार कांटीवाल सरपंच प्रतिनिधि, रामगोपाल वर्मा, बसाऊराम, शिव कुमार, जीत सिंह पूर्व अध्यक्ष, जगदेव सिंह, पंच रामेश्वर, कृष्ण कुमार, सत्यवान, जयपाल, पवन कुमार व कुलदीप मौजूद रहे।