सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक नीचे गिरने से चली गोली
पानीपत (हप्र) : पानीपत में मंगलवार को जीटी रोड स्थित बैंक ऑफ बडौदा में सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक के पट्टे का हुक खुल गया। इससे बंदूक नीचे गिर गई और उससे गोली चल गई। गोली बैंक में आए अंकुर निवासी...
Advertisement
पानीपत (हप्र) : पानीपत में मंगलवार को जीटी रोड स्थित बैंक ऑफ बडौदा में सिक्योरिटी गार्ड की बंदूक के पट्टे का हुक खुल गया। इससे बंदूक नीचे गिर गई और उससे गोली चल गई। गोली बैंक में आए अंकुर निवासी अंसल के पैर में लग गई, जिससे वह घायल हो गया। बैंक मैनेजर घायल व्यक्ति को लेकर तुरंत अस्पताल पहुंचे और उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। वहीं बैंक में गोली चलने की सूचना पर थाना शहर पुलिस भी मौके पर पहुंची और एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया। दोनों टीमों ने बैंक में पहुंचकर मौका मुआयना किया गया। सिक्योरिटी गार्ड ने कहा कि उसकी बंदुक के पट्टा का हुक निकल गया, जिससे बंदुक नीचे गिर गई और गोली चल गई। अंकुर निवासी अंसल सुंशात सिटी ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि यह हादसा गार्ड गुलाब सिंह की लापरवाही से हुआ है।
Advertisement
Advertisement
×