Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गूगल मैप में रास्ता नहीं था बंद...टकराई कार

अम्बाला शहर (हप्र) : बीती रात अम्बाला जीटी रोड पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब अम्बाला शहर के शंभू बॉर्डर के पास करीब 3 बजे तेज धमाका हुआ। तेज धमाके की आवाज सुनकर टोल के पास सो...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
अम्बाला शहर में बुधवार रात को जीटी रोड पर डिवाइडर पर चढ़ी कार। -हप्र
Advertisement

अम्बाला शहर (हप्र) : बीती रात अम्बाला जीटी रोड पर एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब अम्बाला शहर के शंभू बॉर्डर के पास करीब 3 बजे तेज धमाका हुआ। तेज धमाके की आवाज सुनकर टोल के पास सो रहा अमन दौड़ कर वहां पहुंचा तो देखा कि डिवाइडर पर गाड़ी चढ़ी हुई थी। हालांकि इस हादसे में कोई जानी हानि नहीं हुई, लेकिन कार क्षतिग्रस्त हो गई। अमन की मानें तो गाड़ी के अंदर 2-3 व्यक्ति मौजूद थे। गाड़ी के आगे से एयरबैग खुलने की वजह से गाड़ी चालक को चोटेंट नहीं आई। जब वह धमाका सुनकर भागा तो देखा की गाड़ी डिवाइडर के ऊपर चढ़ी हुई थी। गाड़ी के आगे, पीछे नंबर प्लेट नहीं थी। जानकारी के अनुसार गूगल मैप के कारण एक कार चालक रात को रास्ता भटक गया और शंभू बार्डर के पास उसकी कार बैरिकेडिंग-डिवाइडर पर चढ़ गई। जानकारी के अनुसार कार चालक रात को गूगल मैप द्वारा दिखाई जा रही दिशा में आगे बढ़ रहा था कि अचानक सीमेंट का बैरिकेड सामने आ गया। वह कुछ समझ पाता इससे पहले ही कार बैरिकेडिंग पर चढ़ चुकी थी। इस घटना में कार चालक बाल-बाल बच गया। दरअसल किसान आंदोलन के चलते अम्बाला में शंभू बॉर्डर से 200 मीटर पहले सीमेंट की बैरिकेडिंग की हुई है ताकि दिल्ली से आने वाले वाहन आगे न जा सकें। मगर गूगल मैप पर यह रास्ता अभी तक बंद नहीं है। यही कारण है कि हादसा हो गया। स्थानीय पुलिस मामले में आवश्यक कार्रवाई करने में जुटी है।

Advertisement
Advertisement
×