मेयर ने निगम में सुविधाओं का लिया जायजा
यमुनानगर, 6 जून (हप्र)
मेयर सुमन बहमनी ने शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निगम कार्यालय की सभी शाखाओं, सीएफसी (नागरिक सुविधा केंद्र) व अन्य स्थानों की व्यवस्थाएं जांची। उन्होंने निगम कार्यालय में बेकार पड़े सामान को स्टोर पहुंचाने, सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने और कार्यालय आने वाले हर नागरिक की समस्या का त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए। मेयर के औचक निरीक्षण के बाद निगम अधिकारियों ने बेकार व क्षतिग्रस्त सामान को निगम के स्टोर पहुंचाया। मेयर सुमन बहमनी शुक्रवार को अचानक उप निगम आयुक्त कुलदीप व मुख्य सफाई निरीक्षक अनिल नैन के साथ अचानक निगम कार्यालय के निरीक्षण पर निकली। सबसे पहले मेयर ने नगर निगम भवन का निरीक्षण किया। भवन की दीवारों पर उगे पौधों व छत पर जमा गंदगी को साफ करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। साथ ही निगम कार्यालय में लगे पेड़ों की ट्रिमिंग करने के भी निर्देश दिए गए। वहीं, वाटर कूलर में शीतल पेयजल की जांच की। इसके बाद मेयर बहमनी सीएफसी (नागरिक सुविधा केंद्र) में पहुंचे। यहां उन्होंने प्रॉपर्टी टैक्स जमा कराने व अपनी संपत्ति स्वयं सत्यापित कराने आए नागरिकों से बातचीत की। साथ ही सीएफसी स्टाफ से बातचीत कर नागरिकों को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान स्टाफ ने बंद की गई टोकन प्रक्रिया को दोबारा शुरू करने की मांग की, ताकि नागरिकों को टोकन के हिसाब से सुविधा प्रदान की जाए। मेयर ने संबंधित अधिकारी को सीएफसी में दोबारा टोकन प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश दिए। मेयर बहमनी ने इसके बाद डेयरी डिस्पैच, कानूनी शाखा, स्थापना शाखा, आरटीआई ब्रांच, स्टोर रूम, लाइट शिकायत कक्ष, ऑडिट ब्रांच, सफाई शाखा, भवन शाखा, आईटी सेल, अकाउंट ब्रांच, जन्म मृत्यु शाखा, विवाह पंजीकरण शाखा, रेंट ब्रांच, टैक्स ब्रांच समेत सभी शाखाओं का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मिली अव्यवस्थाओं को दूर करने और अपने कमरों की सफाई व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए।