Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नायब सरकार का उद्देश्य सभी नदियों को स्वच्छ रखना : धुमन सिंह

हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड ने शुरु की सरस्वती दर्शन यात्रा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुरुक्षेत्र में सरस्वती नदी दर्शन यात्रा का शुभारंभ करते धुमन सिंह किरमिच व अन्य।  -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 1 जून (हप्र)

प्रदेश सरकार सबका साथ-सबका विकास और सबका विश्वास नीति के आधार पर हर जिले में समान रूप से विकास कार्य करवा रही है। सरकार का उद्देश्य है कि प्रदेश की सभी नदियों को स्वच्छ किया जाए ताकि सभी नदियों में स्वच्छ जल की धारा बह सके। इतना ही नहीं लोगों की आस्था के अनुरूप ही नदियों का विकास कार्य नायब सरकार द्वारा करवाया जा रहा है। ये बात हरियाणा सरस्वती धरोहर विकास बोर्ड के उपाध्यक्ष धुमन सिंह किरमिच ने रविवार को सरस्वती बोर्ड द्वारा सरस्वती नदी दर्शन यात्रा का शुभारंभ करने उपरांत बातचीत में कही।

Advertisement

उन्होंने कहा कि सरस्वती बोर्ड द्वारा महंत विशालमणि के नेतृत्व में सरस्वती नदी दर्शन यात्रा का शुभारंभ किया गया है। यह यात्रा पिपली से मां सरस्वती के दरबार से आरंभ हुई जिसमें शहर के गणमान्य लोग शामिल हुए। इसका उद्देश्य मुख्य सरस्वती घाटों पर पड़ने वाले सभी मंदिरों, घाटों, प्राचीन तीर्थों का जीर्णोद्धार का निरीक्षण करना तथा घाटों पर जो सफाई का कार्य चल रहा है, उसका निरीक्षण करना है। इस यात्रा के माध्यम से लोगों के बीच जाकर यह भी संदेश दिया कि स्वच्छता को ध्यान में रखते हुए बोर्ड व प्रशासन का सहयोग करे। स्वामी विशाल मणि जी ने कहा कि जिस तरह से सरस्वती बोर्ड ने प्राचीन अष्टकोशी यात्रा का शुभारंभ किया है, उसी तरह से जनता को महाभारतकालीन 48 कोस भूमि को फिर से जागृत करने का प्रयास किया जा रहा है। प्राचीन काल में भगवान श्रीकृष्ण के भाई बलराम ने महाभारत युद्ध में हिस्सा ना लेकर सरस्वती की यात्रा की थी। सिंचाई विभाग के एसएससी अरविंद कौशिक ने आमजन से सरस्वती नदी को स्वच्छ रखने के लिए सहयोग करने की अपील की। मौके पर बीड़ पिपली सरपंच राजेश सैनी, पिपली के पंच मानक सिंह, सरस्वती बोर्ड के सदस्य अमित रोहिला, देवीदास पूरा गगन सैनी व गुरदयाल सिंह मझाड़ा मौजूद रहे।

Advertisement
×