थानेसर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण के टॉप टेन की सूची में लाने का लक्ष्य : सुभाष सुधा
कुरुक्षेत्र, 23 जनवरी (हप्र)
पूर्व राज्यमंत्री सुभाष सुधा ने कहा कि थानेसर शहर को स्वच्छता सर्वेक्षण के टॉप टेन की सूची में शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस शहर को स्वच्छ बनाने का संकल्प और सपना मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा लिया गया है। इसलिए मुख्यमंत्री के संकल्प को पूरा करने के लिए प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक और धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि व आम नागरिक जन आंदोलन के रूप में लगा हुआ है। वे बृहस्पतिवार को अपने निवास स्थान पर शहर को स्वच्छ बनाने के लिए गठित की वार्ड कमेटियों के प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे। सुधा ने कहा कि मुख्यमंत्री के आदेशानुसार शहर के सभी 32 वार्डों में कमेटी के गठन का कार्य शुरू किया और 25 से ज्यादा वार्डों में कमेटियों का गठन करके प्रशासन के पास भेज दी है और शेष वार्ड में भी कमेटी का गठन का कार्य जल्द पूरा कर लिया जाएगा। उन्होंने कमेटी के प्रतिनिधियों को स्वच्छ थानेसर बनाने की योजना पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सरकार और प्रशासन की तरफ से तमाम संसाधन उपलब्ध करवाए जाएंगे। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों की प्रंशसा करते हुए कहा कि शहर में लगातार स्वच्छता को लेकर किए गए कार्यों के सार्थक परिणाम नजर आने लगे है। सुधा ने कहा कि कुरुक्षेत्र का एलिवेटेड रेलवे ट्रैक व उनका ड्रीम प्रोजेक्ट बनकर तैयार हो गया है। इस बड़ी परियोजना का उद्घाटन करने की फाइल तमाम औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद रेल मंत्रालय के पास भेजी गई है, इसलिए रेल विभाग से हरी झंडी मिलते ही इस परियोजना का उदघाटन कर दिया जाएगा। इस एलिवेटेड रेलवे ट्रैक पर रेलवे विभाग की तरफ से ट्रायल रन भी किया जा चुका है। पूर्व राज्यमंत्री आज अपने निवास स्थान पर समाजसेवी संस्थाओं और कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत कर रहे थे।