जगाधरी बाजार में गोली चलाने का आरोपी गिरफ्तार
जगाधरी, 4 जून (हप्र)
बीती रात जगाधरी के देवी भवन बाजार में हुई फायरिंग की घटना में पुलिस आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र सिंह भौरिया ने जिला पुलिस को अपराध व अपराधियों पर नकेल कसने के सख्त निर्देश दिए हुए हैं।
इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए थाना शहर जगाधरी पुलिस ने जगाधरी के देवी भवन बाजार में एक युवक को दो राउंड हवाई फायर करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
जगाधरी शहर थाना प्रबंधक राजपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सुभाष नगर जगाधरी निवासी निखिल सैनी ने शिकायत दर्ज करवाई कि मंगलवार को आईपीएल का फाइनल मैच होना था। मैच को लेकर उसने अपनी दुकान के सामने एलईडी लगाई थी। थोड़ी देर बाद एक युवक आया और कहने लगा कि एलईडी बंद करो मैंने दुकान खोलनी है। दोनों एलईडी लगाने को लेकर आमने-सामने हो गए।
लोगों की भी भीड़ मैच देखने को लेकर लगी हुई थी। इसी दौरान एक युवक आया और उसने पिस्टल निकालकर दो राउंड हवाई फायरिंग कर दी। इसकी शिकायत पर आरोपी के खिलाफ थाना शहर जगाधरी में मुकदमा दर्ज किया गया। राजपाल ने बताया कि पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गोपाल नगर जगाधरी निवासी करण खन्ना को गिरफ्तार कर लिया।