ग्रीष्मावकाश में भाषा कैंप का अध्यापकों ने किया विरोध
अम्बाला शहर, 31 मई (हप्र)
हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जून के ग्रीष्मावकाश में भाषा कैंप लगाने के आदेशों का राजकीय अध्यापक संघ ने विरोध किया है।
इन आदेशों को तुगलकी बताते हुए तुरंत वापस लने की मांग भी की है।
राजकीय अध्यापक संघ के जिला प्रधान रमेश कुमार और जिला महासचिव पुष्पिंदर धारीवाल ने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग ने पत्र जारी कर जून की छुट्टियों में 2 जून से 8 जून तक सभी स्कूलों में भाषा कैंप लगाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि अभी इन दिनों जब तापमान 40 से 50 डिग्री तक जा चुका है और आगामी दिनों में ये तापमान 50 डिग्री से ऊपर जा सकता है तो कैंप लगाने के तुगलकी फरमान जारी करना समझ से परे हैं।
संघ नेताओं ने कहा कि वैसे भी शिक्षा विभाग को वेकेशन डिपार्टमेंट के तहत माना जाता है, इस विभाग पर नॉन वेकेशन डिपार्टमेंट के नियम लागू नहीं हो सकते।
उन्होंने विभाग द्वारा कैंप लगाने संबंधी आदेशों का पुरजोर विरोध करते हुए स्कूल शिक्षा विभाग से इस पत्र को तुरंत प्रभाव से वापिस लेने की मांग की।
साथ ही उन्होंने कहा कि हरियाणा स्कूल शिक्षा विभाग में अभी टीजीटी से पीजीटी प्रमोशन जिसमें इतिहास, राजनीति शास्त्र, भूगोल सहित अन्य विषयों की लगभग 3500 पदों की प्रमोशन लिस्ट निदेशालय स्तर पर पेंडिंग है। इसकी प्रकिया पिछले 2-3 महीने से निदेशालय स्तर पर जारी है और प्रक्रिया लगभग अंतिम चरण में है।
उन्होंने कहा कि जिन प्रमोशन लिस्ट को जल्द जारी करने की बात बार बार शिक्षा मंत्री और अन्य अधिकारी भी कर चुके हैं, को बिना विलंब किए जारी किया जाए।
साथ ही उन्होंने निदेशालय स्तर पर सभी पेंडिंग प्रमोशन लिस्ट जल्द जारी करने की मांग की। उन्होंने कहा कि ये भी सुनिश्चित किया जाए कि कोई प्रमोशन योग्य पात्र अध्यापक प्रमोशन से वंचित ना रहे।