Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

सिविल अस्पताल में स्वीपरों से लिया जा रहा सिक्योरिटी गार्ड और हेल्पर का का काम

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने किया यमुनानगर सिविल अस्पताल का औचक निरीक्षण, शौचालय में गंदगी देख भड़कीं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
यमुनानगर के सिविल अस्पताल में मरीजों से बात करतीं स्वास्थ्य मंत्री आरती राव।  -हप्र
Advertisement

सुरेंद्र मेहता/हप्र

यमुनानगर, 23 अप्रैल

Advertisement

स्वास्थ्य मंत्री आरती राव ने अचानक यमुनानगर पहुंचकर 200 बेड के सिविल अस्पताल का निरीक्षण दिया। शौचालय में गंदगी देखकर स्टाफ पर भड़क उठीं। उन्होंने सवाल किया कि यहां कितने स्वीपर हैं। जानकारी मिली कि 80 पद स्वीकृत है और 36 तैनात हैं। उनमें भी मात्र 14 स्वीपर ही काम कर रहे हैं, जबकि बाकियों से हेल्पर, सिक्योरिटी गार्ड व चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारी का काम लिया जा रहा है। उन्होंने सीएमओ और पीएमओ से कहा कि वह इस पर रिपोर्ट करें। अधिकारियों ने उन्हें बताया कि इसे लेकर डीजी हेल्थ कार्यालय में मांग की गई है ताकि और पदों पर भी स्वीपर लगाए जाएं। आरती राव ने कहा कि यह भी हैरानगी की बात है कि यहां इतनी संख्या में महिलाएं दाखिल हैं, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए कोई सिक्योरिटी गार्ड नहीं है। मीडिया से बातचीत में मंत्री आरती राव ने कहा कि हरियाणा में ट्रॉमा सेंटर की भारी कमी है, जितने होने चाहिए, उतने नहीं है। आईसीयू की भी कमी है। इसके लिए प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहा है।

हरियाणा के तत्कालीन मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने 2011 में इस अस्पताल का उद्घाटन किया था। तब से लेकर आज तक 6 बार अस्पताल के अलग-अलग ब्लॉक की टाइल गिर चुकी हैं। मरीज और तीमारदार तक चोटिल हो चुके हैं। यह सुनते ही उन्होंने तुरंत पीडब्ल्यूडी के सुपिरिटेंडेंट को फोन मिलाकर कहा कि वह स्वयं आकर यहां हालात जांचे, मात्र 2 वर्ष में 6 बार हादसे हो चुके हैं। इस पर तुरंत कार्रवाई करें। स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल में आए मरीजों से भी बातचीत की और यहां पर दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी हासिल की। मौके पर सिविल सर्जन डॉ. पूनम चौधरी, पीएमओ डॉ. नवजोत कौर टिवाणा, डीआईपीआरओ डॉ. मनोज कुमार, डॉ. चारू कालड़ा, डॉ. नवीन शर्मा, डॉ. पुनीत कालड़ा, डॉ. निशा ग्रावा, डॉ. हरिंदर, डॉ. विपुल गोयल, डॉ. शिव कुमार, डॉ. अनुराग गुप्ता, डॉ. आईएनएल कुमार व डॉ. भरत मौजूद रहे।

सभी विभागों का किया दौरा, हाजिरी रजिस्टर भी किया चेक

मंत्री ने ट्राॅमा सेंटर, स्त्री रोग विभाग, बाल रोग विभाग, प्रसूति कक्ष, महिला सर्जिकल वार्ड, आईसीयू, प्राइवेट वार्ड, ब्लड बैंक, विशेष नवजात शिशु देखभाल इकाई, एएनएल रूम, मानसिक स्वास्थ्य एवं नशा मुक्ति कार्यक्रम, पंचकर्म चिकित्सा पद्धति व फिजियोथेरेपी समेत लगभग सभी विभागों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल में मौजूद दवाइयों की भी जानकारी हासिल की। उन्होंने प्रसूति वार्ड में जाकर जच्चा व बच्चा का हाल-चाल पूछा तथा नवजात बच्चों की माताओं को बधाई दी। उन्होंने अस्पताल के सभी विभागों के हाजिरी रजिस्टरों भी चेक किये।

प्रदेश में जल्द 777 नये चिकित्सकों की होगी भर्ती

पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी के मार्गदर्शन में प्रदेश में 561 चिकित्सकों की भर्ती की गई है। जिनमें से 12 चिकित्सक यमुनानगर में आए हैं। प्रदेश में 777 नये चिकित्सकों की भर्ती भी जल्द की जाएगी। उनकी पूरी कोशिश है कि राज्य में अच्छे अस्पताल बने, डॉक्टरों की पूरी संख्या हो तथा नागरिकों को सभी चिकित्सा सुविधाएं राजकीय अस्पतालों में मिलें। शौचालयों की सफाई के बारे में उन्होंने कहा कि सफाई की कमी पाई गई है, इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है तथा इस बारे रिपोर्ट मांगी गई है।

Advertisement
×