हिसार, 2 मार्च (हप्र)प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के हिसार केंद्र द्वारा लगाए गए स्वर्णिम अनुभूति मेले के अंतिम दिन विधायक सावित्री जिंदल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित हुईं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह मेला लोगों में आध्यात्मिक जागरण का काम करेगा। इस दौरान उन्होंने मोबाइल के इस्तेमाल को सीमित करने पर जोर देते हुए कहा कि जब जरूरी हो तभी मोबाइल का प्रयोग करें।हिसार के सांसद जयप्रकाश भी विशेषतौर पर पहुंचे और मेले में लगी स्टॉल्स का अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज जन कल्याण का अच्छा कार्य कर रही है। विद्या देवी जिंदल स्कूल की छात्राओं ने मुख्यातिथि का स्वागत गीत गायन से किया। हिसार केंद्र की संचालिका बहन बीके रमेश कुमारी ने बताया कि रविवार को मेले का अंतिम दिन था। वेल्यू गेम पंडाल, कांटों का जंगल, इंजीनियर साइंटिस्ट पंडाल में लोगों का हुजूम देखने को मिला। वहीं पिप टेस्ट मशीन से अपने तनाव का स्तर आंक कर माइंड स्पा में रिलेक्स होने के बाद के स्तर को लोगों ने जाना कि मेडिटेशन व मानसिक शांति हमें कैसे शांत रखती हैं। मेले में आए लोगों ने तीन दिन तक अनोखे एवं अद्भुत अनुभव महसूस किए।मेले के अंतिम दिन आने वाले आगंतुकों में मुख्य रूप से एचएयू के उपकुलपति डॉ. बीआर कांबोज, शकुंतला राजलीवाला पूर्व मेयर, डॉ. योगेश बिदानी, पूर्व विधायक रामनिवास घोड़ेला, सुभाष ढींगड़ा समाज सेवी, संजय सेहरा, स्वामी सत्यदेव महाराज, स्वामी रामजीदास, सुशील खरींटा, बी.बी. बांगा व डॉ. वंदना शामिल रहे।