सुनिधि ने 96 फीसदी अंक से स्कूल में किया टॉप
बरवाला (हिसार) (निस) भारती विद्या मंदिर हाई स्कूल का 10वीं का परिणाम शानदार रहा। शत-प्रतिशत परिणाम के अलावा सुनिधि ने 96 फीसदी अंकों से विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मधु ने 477 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान पाया। बीस...
Advertisement
बरवाला (हिसार) (निस)
भारती विद्या मंदिर हाई स्कूल का 10वीं का परिणाम शानदार रहा। शत-प्रतिशत परिणाम के अलावा सुनिधि ने 96 फीसदी अंकों से विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। मधु ने 477 अंक प्राप्त कर दूसरा स्थान पाया। बीस बच्चों ने 80 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए। घनिष्ट व यतेन ने गणित विषय में शत-प्रतिशत अंक, हर्ष ने विज्ञान में 97 अंक प्राप्त किए। एमडी साधु राम जाखड़ ने स्टाफ, विद्यार्थियों व उनके परिवारजनों को बधाई दी। भारती एजुकेशन सोसाइटी की सचिव सुनीता जाखड़, प्रधानाध्यापक मधु शर्मा व सुषमा बजाज ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
Advertisement
Advertisement
×