‘कड़ी मेहनत करने वालों के ही कदम चूमती है सफलता’
अंतर्राष्ट्रीय जाट सभा कुरुक्षेत्र के अध्यक्ष डॉ. कृष्ण श्योकंद ने बृहस्पतिवार को गांव ढांड में शहीद केहर सिंह राजकीय वरिष्ठ विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की और शहीद की प्रतिमा को माल्यार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने स्वतंत्र समूह सेवा समिति की और से स्कूल में वाटर कूलर भेंट किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी देश का सुनहरा भविष्य है। बच्चे अनुशासन में रहकर शिक्षा ग्रहण करने के साथ नशे से दूर रहकर खेलों में भाग लेते हुए स्कूल, अभिभावकों व प्रदेश का नाम रोशन करें। उन्होंने कहा कि मैंने भी प्राथमिक शिक्षा ढांड स्कूल से ही ग्रहण की है और यह मेरी कर्मभूमि है। उन्होंने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है और सफलता उन्हीं के कदम चूमती है, जो कड़ी मेहनत करने में विश्वास रखते है। विद्यार्थी मन में दृड़ संकल्प करें तो हर मुकाम हासिल कर सकते है। इसलिए कड़ी मेहनत करके शिक्षा ग्रहण उच्चकोटि के पदो पर आसीन होकर युवा पीढ़ी देश व प्रदेश के विकास व उत्थान में अपना योगदान दें। डॉ. श्योकंद ने कहा कि स्वतंत्र समूह सेवा समिति निरंतर समय-समय पर विद्यार्थियों के हितों में कार्य करने के साथ स्कूलों में बच्चों की जरूरतों का समान मुहैया करवाने में अपन अहम योगदान दे रही है। युवा भाकियू हरियाणा प्रदेशाध्यक्ष विक्रम कसाना ने कहा कि मेहनत सफलता की चाबी है, जिससे किस्मत के बंद दरवाजे भी खुल जाते है। इस मौके पर गुर्जर सभा के पूर्व प्रधान ज्ञान सिंह गुर्जर एडवोकेट, युवा भाकियू प्रदेश अध्यक्ष विक्रम कसाना एडवोकेट, संजय गर्ग, पप्पू नंबरदार, मनोज श्योकंद, सुरेन्द्र श्योकंद मौजूद थे।