Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

‘छात्रों को आगे बढ़ने के लिए शिक्षा की नयी तकनीक अपनानी होगी’

कैथल, 27 अप्रैल (हप्र) आरकेएसडी पब्लिक स्कूल में शिक्षा का नया अध्याय आरम्भ हुआ। नई शिक्षा नीति के चलते विद्यालय में ‘नो बैग स्कूल डे’ नीति का सफल संचालन किया गया। सभी छात्र विद्यालय में बिना शिक्षण-सामग्री के आए और...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में रविवार को नो स्कूल बैग डे पर खुशी का इजहार करते बच्चे। -हप्र
Advertisement

कैथल, 27 अप्रैल (हप्र)

आरकेएसडी पब्लिक स्कूल में शिक्षा का नया अध्याय आरम्भ हुआ। नई शिक्षा नीति के चलते विद्यालय में ‘नो बैग स्कूल डे’ नीति का सफल संचालन किया गया।

Advertisement

सभी छात्र विद्यालय में बिना शिक्षण-सामग्री के आए और इन्होंने विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से सभी विषयों को सुचारु रूप से समझा। छात्रों को कक्षा-कक्ष, मैदान, प्रयोगशाला आदि में विभिन्न क्रिया-कलाप करवाए गए।

प्रधानाचार्या निवेदिता भट्ट ने बताया कि नो बैग स्कूल डे का मकसद बच्चों की बौद्धिक व तार्किक क्षमता को बढ़ाने का है। जब बच्चे केवल पुस्तकीय ज्ञान प्राप्त न करके उसे गतिविधियों व क्रिया-कलापों के माध्यम से समझते हैं तो वह छात्रों के मन-मस्तिष्क पर अमिट छाप छोड़ता है।

आज के बदलते परिवेश में यदि छात्रों को समय के साथ आगे बढ़ना है तो इन्हें शिक्षा की नई तकनीकों को अपनाना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि छात्रों में एक नई उर्जा व शिक्षा के प्रति लगाव को बढ़ाने के लिए भी इस प्रकार के कार्यक्रमों का संचालन आगे मी किया जाता रहेगा। स्कूल प्रबंधक समिति के चेयरमैन अश्विनी शोरेवाला, प्रधान सरल शांत मंगल, श्याम बंसल, पंकज बंसल व सुनील चौधरी ने प्रधानाचार्या के इस नए प्रयास की सराहना की।

Advertisement
×