हिन्दू गर्ल्ज काॅलेज की छात्राओं ने मारी बाजी
जगाधरी (हप्र) : हिन्दू गर्ल्ज काॅलेज जगाधरी में बीएसी गृह विज्ञान के पांचवें सेमेस्टर की छात्राओं ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र की मेरिट लिस्ट में टाॅप टेन में जगह बनाई है। काॅलेज की छात्राओं ने मेंरिट लिस्ट में चार स्थानों पर...
Advertisement
जगाधरी (हप्र) :
हिन्दू गर्ल्ज काॅलेज जगाधरी में बीएसी गृह विज्ञान के पांचवें सेमेस्टर की छात्राओं ने कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरूक्षेत्र की मेरिट लिस्ट में टाॅप टेन में जगह बनाई है। काॅलेज की छात्राओं ने मेंरिट लिस्ट में चार स्थानों पर कब्जा किया है। इस सफलता पर काॅलेज प्रधान राकेश मोहन व प्राचार्या श्रीमती मोनिका खुराना ने छात्राओं को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि हमारे काॅलेज के लिए यह बडे गर्व की बात है कि पिछले सेमेस्टर में भी इन छात्राओं ने मेरिट लिस्ट में स्थान हासिल किया था। इस उपलब्धि पर प्राचार्या ने विभागाध्यक्षा रीतु दुआ, डाॅ. नितिका त्रिवेदी, सुमन एवं काजल को बधाई दी। प्राचार्या ने बताया कि गृह विज्ञान की टिंव्कल ने पांचवा स्थान, कीर्ति ने छठा, पिंकी ने सातवां, सुषमा ने आठवां स्थान प्राप्त कर मेरिट सूची में जगह बनाई है।
Advertisement
Advertisement
×