छात्रों ने दिया पृथ्वी बचाने का संदेश
कैथल (हप्र) :
चंदाना गेट स्थित एसएस बाल सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल में पृथ्वी दिवस मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्यतिथि के रूप में एसएस बाल सदन स्कूल के प्रधानाचार्य हिमांशु गर्ग एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में एसएस सोसाइटी के चेयरमैन रविभूषण गर्ग ने शिरकत की। कार्यक्रम में स्कूली छात्र छात्राओं द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से पृथ्वी को बचाने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में कक्षा सातवीं के छात्रों ने नृत्य के माध्यम से हमारी धरा हमारी मां उसकी रक्षा हम सब का प्रयास कुछ यही संदेश दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य हिमांशु गर्ग ने कहा कि आज औद्योगीकीकरण एवं भौतिकतावादी युग के कारण आज मानव जाति प्रकृति का अंधाधुंध दोहन कर रही हैं। अगर हम विकास की बात करें तो हमें सतत पोषणीय विकास की अवधारणा को आगे बढ़ाना होगा, जिसके अंतर्गत पर्यावरण को हानि पहुंचाए बिना मानव जाति का विकास करना है। इस अवसर पर कुसुम बिंदलिश, तृप्ता शर्मा, मधु सैनी, सोनम भाटिया, पूजा वर्मा, सुमित्रा परूथी, केशव मोहन, अमित शर्मा, सुरेंद्र कुमार, सिमरन सैनी, कविता सैनी, शैली गर्ग, सुदेश रानी, लक्की धीमान, डिंपी रानी, अंजू गोयत, दीपिका भट्ट सहित स्कूल का गैर शिक्षक स्टाफ भी उपस्थित था।