छात्रा मोनी रानी 100% अंक प्राप्त करने पर सम्मानित
यमुनानगर (हप्र) :
छात्रा मोनी रानी को ब्यूटी एंड वैलनेस विषय में 100% अंक प्राप्त करने पर किया गया सम्मानित। आज पीएमश्री राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दामला में एक विशेष सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 12वीं की ब्यूटी एंड वैलनेस विषय की छात्रा मोनी रानी को उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम के लिए सम्मानित किया गया। मोनी रानी ने 10+2 बोर्ड परीक्षा में ब्यूटी एंड वैलनेस विषय में शत प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय और अपने परिवार का नाम रोशन किया। इस अवसर पर ब्यूटी एंड वैलनेस विषय की अध्यापिका अखविंदर कौर ने मोनी रानी को 1100 रुपये नगद पुरस्कार, ट्रॉफी व प्रमाण पत्र भेंट कर उसका उत्साहवर्धन किया। यह पुरस्कार दामला के प्रगतिशील किसान व राष्ट्रपति अवार्डी धर्मवीर कंबोज के हाथों से दिलवाया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योत्सना जैन ने छात्रा मोनी को आशीर्वाद स्वरूप प्रेरणादायक शब्द कहे और उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का कुशल संचालन विज्ञान अध्यापक दर्शन लाल ने किया।