भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का प्रदेश स्तरीय अधिवेशन शुरू
यमुनानगर, 7 जून (हप्र)
आज यहां मॉडल टाउन स्थित कम्युनिटी सेंटर में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी का 18 वां हरियाणा राज्य सम्मेलन खुले अधिवेशन से शुरू हुआ। अधिवेशन की अध्यक्षता पार्टी के जिला सचिव धर्म पाल सिंह चौहान ने की और संचालन सह सचिव हरभजन सिंह संधु ने किया। खुले अधिवेशन की मुख्य वक्ता भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की राष्ट्रीय सचिव कामरेड अमरजीत कौर ने कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार पिछले 11 वर्षों से मजदूर, किसान, कर्मचारी एवं तमाम मेहनत कश जनता के विरोध में नीतियां बना रही है। जनता के खून पसीने से खड़ा किये गए विशाल पब्लिक सेक्टर को कुछ कॉरपोरेट घरानों को ओने पौने दामों पर बेचा जा रहा है। कामरेड अमरजीत कौर ने कहा कि भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी अपने राज्य सम्मेलन में राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ आगामी समय के लिए आंदोलन की कार्यनीति तय करेगी और पार्टी महाधिवेशन देश के राजनीतिक हालात पर चर्चा करके देश के स्तर पर कार्यक्रम तय करेगा। खुले अधिवेशन को पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवं पंजाब पार्टी के राज्य सचिव बंत बराड़, राज्य सचिव दरियाव कश्यप, सीपीएम के राज्य सचिव प्रेम चंद, सीपीआई के राज्य कंट्रोल कमीशन के चेयरमैन स्वर्ण सिंह विर्क, हरियाणा किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष गुरभजन सिंह, महिला सभा की राज्य महासचिव डॉ. नीलम संधु, खेत मज़दूर यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अरुण कुमार शक़्करवाल, नौजवान सभा के प्रदेश महसचिव नीरज चौहान, नेता कुलवंत आदि ने सम्बोधित किया।