देश और प्रदेश में खेल सुविधाओं का हुआ विस्तार : मीनू बेनीवाल
करनाल, 23 जून (हप्र)
हरियाणा ओलंपिक संघ के अध्यक्ष कैप्टन जसविंदर मीनू बेनीवाल ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में खेल सुविधाओं का निरंतर विस्तार किया जा रहा है। इससे खिलाड़ियों को भी लाभ मिल रहा है। इन सुविधाओं का लाभ लेकर खिलाड़ी देश का नाम रोशन करेंगे। वे सोमवार को काछवा रोड स्थित भाखड़ा नहर के निकट अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में कयाकिंग एवं कैनोइंग के खिलाड़ियों को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन के पूर्व प्रधान एडवोकेट जंग बहादुर सिंह चौहान भी विशिष्ट अतिथि के तौर पर शामिल हुए। अध्यक्ष कैप्टन जसविंदर मीनू बेनीवाल ने कहा कि खेल हमें अनुशासन में रहने व एकजुट होकर टीम वर्क करते हुए लक्ष्य की प्राप्ति की प्रेरणा देते है। खेल शरीर को चुस्त रखने का भी बेहतर माध्यम है। खेलों में पदक लाकर खिलाड़ी देशवासियों को गर्व की अनुभूति करवाते हैं, वहीं सरकार भी खिलाड़ियों का मान सम्मान करने में पीछे नही है। हरियाणा में पदक लाने वाले खिलाड़ियों को ईनाम राशि के अलावा सरकारी नौकरी प्रदान की जाती है।