Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

नशे को जड़ से खत्म करने में समाज की भूमिका अहम : महीपाल ढांडा

शिक्षा मंत्री महीपाल ढांडा ने साइक्लोथॉन को दिखाई झंडी, कहा
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत में बृहस्पतिवार को साइक्लोथॉन को हरी झंडी दिखाते शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा। -वाप्र
Advertisement

पानीपत, 17 अप्रैल (वाप्र)

ड्रग फ्री हरियाणा को लेकर निकाली जा रही साइक्लोथॉन-2.0 का लघु सचिवालय में प्रशासन की तरफ से स्वागत किया गया। शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने साइक्लोथॉन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। इससे पहले ड्रग फ्री कार्य में भूमिका निभाने पर उन्होंने 84 गांव की पंचायतों के प्रतिनिधियों को प्रशंसा-पत्र व ट्रॉफी प्रदान करके सम्मानित किया गया। शिक्षा मंत्री ने इस मौके पर ओलम्पियन सीमा बिसला और कॉमनवेल्थ गेम्स की ब्रांज मेडल विजेता पूजा गहलावत को शिल्ड देकर सम्मानित किया। आयोजकों, खिलाड़ियों व कॉलेज के विद्यार्थियों को नशे से दूर रहने की शपथ दिलवाई। शिक्षा मंत्री ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा जहां-जहां से गुजर रही है वहां-वहां नशे को दूर करने का संदेश दे रही है। जिला प्रशासन भी नशे पर लगाम कसने को लेकर मुस्तैदी से कार्य कर रहा है। कानून के माध्यम से भी नशे का व्यापार करने वालों के खिलाफ सख्ती बरती जा रही है। उन्होंने कहा कि नशे का जाल बुनने वाले समाज के दुश्मन हैं। इसके खिलाफ सरकार लड़ाई लड़ रही है। नशे जैसी बीमारी को जड़मूल से खत्म करने के लिए समाज की भूमिका अहम रहती है। सामाजिक कार्यकर्ता रंजिता कौशिक ने साइक्लोथॉन में भाग लेने वाले सभी यात्रियों का चंदन का तिलक लगाकर अभिनंदन व स्वागत किया। उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया ने कहा कि साइक्लोथॉन यात्रा 5 अप्रैल से प्रारम्भ हुई थी व 27 अप्रैल को सिरसा में इसका समापन होगा। जिला अध्यक्ष दुष्यंत भट्ट, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा, उपायुक्त डॉ. विरेन्द्र कुमार दहिया, पुलिस अधीक्षक लोकेन्द्र सिंह, पानीपत एसडीएम ब्रहमप्रकाश के नेतृत्व में टोल प्लाजा तक पहुंची, जहां अगले जिले के लिए साइक्लोथॉन रवाना हुई।

Advertisement

Advertisement
×