Tribune
PT
Subscribe To Print Edition About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पाक के लिए जासूसी करता सिक्योरिटी गार्ड गिरफ्तार

पानीपत, 14 मई (हप्र) पानीपत में पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पुलिस ने फैक्टरी के सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है। वह व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया एप द्वारा भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेज...

  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement

पानीपत, 14 मई (हप्र)

पानीपत में पुलिस ने पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप में पुलिस ने फैक्टरी के सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया है। वह व्हाट्सएप व अन्य सोशल मीडिया एप द्वारा भारत की खुफिया जानकारी पाकिस्तान भेज रहा था। पुलिस ने उसके नंबर से हो रही संदिग्ध गतिविधि को ट्रेस करने के बाद उसे गिरफ्तार किया है।

Advertisement

प्रारंभिक जांच में पता चला कि गिरफ्तार किया गया जासूस नौमान इलाही मूल रूप से उत्तर प्रदेश के कैराना के मोहल्ला बेगमपुरा का रहने वाला है और वह यहां पर एक फैक्टरी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने सेक्टर 29 इंडस्ट्रियल थाना में एफआईआर दर्ज की गई है और पुलिस ने आरोपी नौमान इलाही को कोर्ट में पेश करके सात दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Advertisement

वहीं पानीपत के कार्यकारी एसपी गंगाराम पूनिया ने गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा कि शुरुआती जांच में जासूसी के आरोप सही मिले हैं। उसका पाकिस्तान में कुछ लोगों से संपर्क है और वह संवेदनशील और महत्वपूर्ण इन्फॉर्मेशन शेयर कर रहा था। जानकारी के अनुसार नौमान इलाही (24) मूल रूप से यूपी के शामली जिले में कैराना का रहने वाला है। उसकी बहन जीनत की शादी पानीपत में हुई है और वह पानीपत में हॉली कॉलोनी में रहती है। नौमान भी उसी के पास रह रहा था और उसने सेक्टर 29 की एक फैक्टरी में नौकरी भी की। पुलिस के अनुसार ऑपरेशन सिंदूर के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं। पानीपत पुलिस का खुफिया तंत्र एहतियाती तौर पर संदिग्धों की जांच कर रहा है। इसी मामले में नौमान इलाही के फोन नंबर से पाकिस्तान संपर्क होने की बात सामने आई तो उसको हिरासत में लेकर जांच की गई। वह पाकिस्तान के संपर्क में कैसे और कब आया, इसके बारे में पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है।

कार्यकारी एसपी गंगाराम पूनिया ने कहा कि आरोपी पाकिस्तान मेंे संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण सूचनाएं शेयर कर रहा था। उसके पास जो भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण मिले हैं, उनका भी एनालिसिस कर रहे हैं। मामला अभी प्रारंभिक चरण में है।

Advertisement
×