Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ओरिएंटेशन कार्यक्रम में सरपंचों को किया जागरूक

जगाधरी, 3 जून (हप्र) सरकार के दिशानिर्देश अनुसार जिला परिषद द्वारा सरस्वती नगर खंड के समस्त ग्राम पंचायत के चुने हुए सरपंचों के लिए पंचायती राज संस्थान के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान के तहत रिफ्रेशर कम ओरियंटेशन कोर्स जिला...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
जगाधरी स्थित जिला परिषद भवन में आयोजित कार्यक्रम में जल वितरण प्रणाली के रखरखाव हेतु उपस्थित सरपंचों को जागरूक करती जिला सलाहकार रजनी गोयल। -हप्र
Advertisement

जगाधरी, 3 जून (हप्र)

सरकार के दिशानिर्देश अनुसार जिला परिषद द्वारा सरस्वती नगर खंड के समस्त ग्राम पंचायत के चुने हुए सरपंचों के लिए पंचायती राज संस्थान के अंतर्गत राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान के तहत रिफ्रेशर कम ओरियंटेशन कोर्स जिला परिषद ट्रेनिंग हॉल जगाधरी में मंगलवार को आयोजित किया गया, जिसमें सरस्वती नगर खंड के 39 सरपंचों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर पेयजल एवं स्वच्छता मंत्रालय भारत सरकार के जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग की जिला सलाहकार रजनी गोयल ने ग्राम पंचायतों को जल जीवन मिशन के तहत ग्रामीण पेयजल आपूर्ति योजना के बारे विस्तारपूर्वक जानकारी दी। उन्होंने वीडब्ल्यूएससी समिति के कार्यों के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। साथ ही ग्राम पंचायतों की जल वितरण प्रणाली की भूमिका के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि समिति को किसी भी अवैध कनेक्शन, अस्वच्छ कनेक्शन को काटने, जुर्माना लगाने और कनेक्शन को नियमित करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि जल एक सीमित संसाधन है, जिसको बनाया नहीं जा सकता सिर्फ बचाया जा सकता है। रजनी गोयल ने कहा कि जल संरक्षण के द्वारा पानी की खपत को एक तिहाई तक कम किया जा सकता है। इस अवसर पर गोयल ने बताया कि विभाग द्वारा सेल्फ हेल्प ग्रुप की महिला सदस्य ग्राम पंचायत में वॉटर सैंपल का ओटी टेस्ट करेंगी, जिस पर विभाग द्वारा उसे रुपये 10 प्रति सैंपल का मानदेय दिया जाएगा। इस अवसर पर विभागीय वेबसाइट पर ग्राम पंचायत की टेलीफ़ोन डायरेक्टरी भी दिखाई गई। इस अवसर पर उपस्थित सभी सरपंचों को जल संरक्षण की शपथ भी दिलवाई गई। इस अवसर पर डीपीएम बलिंदर कटारिया, डीपीएम देवेंद्र शर्मा, डीपीएम राष्ट्रीय ग्रामीण स्वराज अभियान तृप्ति, एडीपीएम नेहा चुग, बीआरसी राजेश कुमार आदि ने भी जानकारी दी।

Advertisement

Advertisement
×