समालखा : संगठनों ने फूंका आतंकवाद का पुतला
समालखा (निस) :
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों पर हुए आंतकी हमले के विरोध में बुधवार को समालखा में हिंदू व सिख समुदाय ने सयुंक्त रूप से फ्लाईओवर के नीचे आतंकवाद का पुतला फूंका। हिन्दू जन जागृति मंच के अध्यक्ष विकास छौक्कर व माॅडल टाउन गुरुद्वारा के प्रधान जगतार सिंह बिल्ला के नेतृत्व में फ्लाईओवर के नीचे प्रदर्शन कर आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। सरदार जगतार बिल्ला ने पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले की निंदा करते हुए पुलवामा हमले की तरह सर्जिकल स्ट्राइक करके केंद्र की मोदी सरकार से बदला लेने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम वाहेगुरु, प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करते हैं कि दिवगंत आत्माओं को शांति तथा घायलों को शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। मौके पर जीटी रोड गुरुद्वारा के प्रधान सरदार गोपाल सिंह, भीम सिंह बैनीवाल व नंदलाल अरोड़ा मौजूद रहे।