सहारा इंटरनेशनल स्कूल में वार्षिकोत्सव की धूम
रादौर, 16 फरवरी (निस)
सहारा इंटरनेशनल स्कूल का वार्षिकोत्सव बड़ी ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर क्रीड़ोत्सव का भी भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ हरियाणा के कैबिनेट मंत्री श्याम सिंह राणा के बेटे नेपाल सिंह राणा, सहारा ग्रुप ऑफ स्कूल्स के चेयरपर्सन विक्रांत अग्रवाल, प्रबंधिका गीतिका अग्रवाल और उप-प्रधानाचार्या रितु गोगिया व अंकुश गोयल द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में सहारा के निशानेबाजों ने शूटिंग एक्ट के माध्यम से दर्शकों का स्वागत किया। रोमांचक रोलर स्केटिंग, एक्ट ‘भक्त महाकाल के’, मलखंब, हनी बनी डांस, सालसा, स्वैग से स्वागत, भांगड़ा, जोकर डांस, माइम-गाथा किसान की, चिरमी डांस, योग और विभिन्न ड्रिल्स आदि प्रस्तुतियों ने दर्शकों को भाव-विभोर कर दिया। दिनभर चली रोमांचक खेल प्रतियोगिताओं में छात्रों ने टीम वर्क, दृढ़ता और आत्म-अभिव्यक्ति का प्रदर्शन किया। इनमें प्रमुख रूप से टॉर्च रिले, रैबिट रेस, बैग पैक रेस, इसरो रेस, कलेक्ट द कोन, सैक रेस, बॉल बैलेंसिंग, हर्डल रेस, बैक रेस, स्नेक रेस, लॉन्ग जंप आदि शामिल थीं। इस अवसर पर विक्रांत अग्रवाल और गीतिका अग्रवाल ने विद्यार्थियों के असाधारण प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि सहारा इंटरनेशनल स्कूल छात्रों की छिपी प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।