आरपीएफ अधिकारी की कार ने मारी टक्कर, नानी की मौत, 2 दोहते घायल
कलायत, 18 फरवरी (निस)
कलायत में बीडीपीओ कार्यालय के सामने पुराने नेशनल हाईवे पर दोपहर करीब दो बजे यूपी के रेलवे पुलिस फोर्स कमांडेंट की गाड़ी की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
महिला की पहचान गांव बड़सीकरी निवासी 65 वर्षीय कमला देवी के रूप में हुई है। महिला अपने दो युवा दोहतों के साथ स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर कलायत स्थित उपमंडल कार्यालय गई थी। जैसे ही वे बीडीपीओ कार्यालय के सामने पहुंचे तो बाइक सवार नानी-दोहतों को गाड़ी ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से तीनों सड़क पर गिर गए।
हादसे में बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। हादसे में दोनों दोहतों को भी चोटें आई हैं। जिस महिला की मौत हुई है, वह अपने सिंघवाल निवासी दोहतों गुरमीत व रोहित के साथ पुरानी कोर्ट में अपनी जमीन से संबंधित कोई एफिडेविट बनवाने गई थी।
थाना प्रभारी जय भगवान ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। हादसे की जांच की जा रही है। महिला का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सौंप दिया गया है।