Tribune
PT
About Us Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

 नप की दुकानों का किराया तय नहीं, ईओ को कार्रवाई के निर्देश

मंत्री अनिल विज ने सुनी लोगों की समस्याएं
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
Advertisement
अम्बाला, 22 मई (हप्र)

ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने बृहस्पतिवार को अपने आवास पर अम्बाला छावनी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। नगर परिषद की दुकानों के किराएदारों ने शिकायत देते हुए कहा कि नगर परिषद उनकी दुकानों का किराया तय नहीं कर रही है और न ही उनका किराया जमा करवा रही है। अनिल विज ने ईओ को इस मामले में कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए। गांव पंजोखरा साहिब से आए निवासियों ने कहा कि तोपखाना से पंजोखरा साहिब रोड पर कालोनी में नाला बन रहा है जोकि उनकी कॉलोनी तक बनाया जाए। अम्बाला छावनी निवासी महिला ने शिकायत में कहा कि वह मल्टीनेशनल कंपनी में डिवेल्पर के तौर पर काम करती थी और कंपनी ने उसे जबरन निकाल दिया। कंपनी से निकालने के बाद उसके लाभ की राशि नहीं दी गई। उसने लेबर कोर्ट में केस दायर किया। इसके बाद कंपनी ने तीन लाख रुपया सेटलमेंट अमाउंट तय किया, मगर यह राशि भी उसे अब तक नहीं मिली है। श्रम मंत्री अनिल विज ने लेबर कमिश्नर को जांच के निर्देश दिए। इसी प्रकार गणपति काम्पलेक्स निवासी दंपत्ति ने उनकी दुकान का मीटर किसी और के नाम होने पर आ रही परेशानी से अवगत कराया। बब्याल निवासी कई युवाओं ने एक कंपनी के खिलाफ शिकायत देते हुए उन्हें नौकरी से निकालने और तनख्वाह नहीं देने की शिकायत दी। छावनी निवासी महिला ने घर का मीटर खराब होने, महेशनगर निवासी परिवार ने मीटर की गलत रीडिंग के कारण बिल लाखों में आने व अन्य शिकायतें आई जिसपर मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को कार्रवाई के दिशा-निर्देश दिए।

Advertisement

Advertisement
×