Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

गांव छाजपुर कलां के रामजी लाल रावल ने पूरा किया जीवन का शतक

बोले-लंबी आयु के लिए पुराना खानपान अपनाने की जरूरत
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पानीपत के गांव छाजपुर में ‘जन्म शताब्दी एवं जीवन जग’ कार्यक्रम में रामजी लाल रावल काे सम्मानित करते आयोजक। -हप्र
Advertisement

पानीपत, 22 अप्रैल (हप्र)

पानीपत के गांव छाजपुर कलां निवासी रामजी लाल रावल के जीवन के 100 वर्ष पूरे होने पर मंगलवार को छाजपुर कलां में ‘जन्म शताब्दी एवं जीवन जग’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें गांव छाजपुर कलां के अलावा जिला पानीपत, हरियाणा व दूसरे कई राज्यों से भी भारी संख्या में गणमान्य लोगों ने पहुंचकर प्रीतिभोज ग्रहण किया और 100 वर्ष में पूरे कर चुके रामजी लाल रावल से आशीर्वाद लिया। रामजी लाल रावल के बेटों भाकियू के पूर्व जिला प्रधान चूहड़ सिंह रावल और समाजसेवी हवा सिंह रावल ने कार्यक्रम का आयोजन किया।

Advertisement

इस मौके पर रामजी लाल रावल ने कहा कि यदि लोगों को लंबी आयु जीनी है तो पुराने खानपान को अपनाना होगा और सभी लोगों को अपने माता-पिता व बुजुर्गो की सेवा करनी चाहिये। माता-पिता व बुजुर्गो की सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। लेकिन आज के ज्यादातर युवाओं में ऐसी सेवा भावना की कमी है। इस मौके पर चूहड़ सिंह रावल ने अपने पिता रामजी लाल रावल के नाम पर गुर्जर धर्मशाला कुरूक्षेत्र में एक कमरा दिया गया।

इस मौके पर रावल 27सी के प्रधान राज सिंह खोजकीपुर, छौक्कर 24सी के प्रधान नफे सिंह छौक्कर, गुर्जर धर्मशाला कुरुक्षेत्र के प्रधान रिशीपाल कसाना, गुर्जर सभा के प्रधान कर्ण सिंह पसीना, गुर्जर 12 के प्रधान जिले सिंह काबडी, छाजपुर कलां के सरपंच राजेंद्र रावल, गुलिया खाप के प्रधान बलिंद्र सिंह, भाकियू के प्रदेशाध्यक्ष रतन सिंह मान, भारतीय नौजवान किसान यूनियन के अध्यक्ष अभिमन्यू कोहाड व प्रवक्ता मनोज नौल्था, सनौली ब्लाक सरपंच एसोसिएशन के प्रधान टिंकू देशवाल कुराड, पानीपत किसान भवन के प्रधान सुरजभान, बालियान खाप प्रधान रामकुमार दोघट, कंवल सिंह सहारण प्रधान, पूर्व भाकियू जिला प्रधान जयकरण कादियान व मौहक्कम छौक्कर एडवोकेट आदि मौजूद रहे।

Advertisement
×