पंजाब का नशा तस्कर 9.35 ग्राम हेरोइन समेत गिरफ्तार
नरवाना, 28 मई (निस)
सीआईए स्टाफ नरवाना ने गुप्त सूचना पर चमेला कॉलोनी के नजदीक पंजाब के एक नशा तस्कर को 9.35 ग्राम हेरोइन समेत काबू किया है। पकड़े गए आरोपी की पहचान रितु पुत्र बलविंदर सिंह वासी स्पेडा जिला पटियाला के तौर पर हुई है। सीआईए प्रभारी सुखदेव सिंह ने बताया कि सीआईए की एक टीम एएसआई रमेश कुमार के नेतृत्व में अनाज मंडी में मौजूद थी कि टीम को मुखबरी मिली कि पंजाब का एक नशा तस्कर जो हेरोइन तस्करी का धंधा करता है और अब चमेला कॉलोनी में हेरोइन की खरीद-फरोख्त के लिए आया हुआ है। सीआईए टीम ने तुरंत उच्च अधिकारियों को सूचित किया और तत्परता से कारवाई करते हुए आरोपी को काबू कर लिया। सीआईए टीम ने राजपत्रित अधिकारी राजदीप भाटिया एइटीओ जींद की हाजरी में आरोपी की तलाशी ली तो आरोपी के कब्जे से 9.35 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ थाना सिटी में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है।