Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

ऑनलाइन टीचर डायरी के विरोध में प्रदर्शन

कैथल, 16 अप्रैल (हप्र)हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ऑनलाइन टीचर डायरी के विरोध में प्रदर्शन कर डीईओ के माध्यम से शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसकी अध्यक्षता जिला...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कैथल में बुधवार को लाइन टीचर डायरी का विरोध करते टीचर।-हप्र
Advertisement
कैथल, 16 अप्रैल (हप्र)हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ संबद्ध सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा एवं स्कूल टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने ऑनलाइन टीचर डायरी के विरोध में प्रदर्शन कर डीईओ के माध्यम से शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इसकी अध्यक्षता जिला प्रधान रामफल दयोहरा ने व संचालन जिला सचिव अमरनाथ किठानिया ने किया।

संघ के राज्य महासचिव रामपाल शर्मा, संगठन सचिव सुरेश द्रविड़, जिला कमेटी सदस्य संगीता अहलावत, सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के जिला प्रधान शिवचरण, सलाहकार जयप्रकाश, शारीरिक शिक्षक संघ के राज्य प्रधान रमेश चहल व कौशल अध्यापकों के जिला प्रधान बलराज शास्त्री ने कहा कि शिक्षक चाहते हैं कि अध्यापकों को फालतू के कामों में न उलझाकर सिर्फ पढ़ाने दिया जाए ताकि हम बच्चों का भविष्य बना सकें। ऑनलाइन एजुसेट, टैब, स्मार्ट बोर्ड, डिजिटल बोर्ड द्वारा करवाई गई पढ़ाई के परिणाम भी अभी तक शून्य ही हैं।

Advertisement

शिक्षक डायरी ऑफ लाइन भी कोई लगातार 24 घंटे काम करके भी प्रतिदिन 21 विषयों की नहीं लिख सकता और अब तो साथ में ऑनलाइन भी लिखने के तुगलकी फरमान जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार पारदर्शिता के लिए सब कुछ ऑनलाइन करवाना चाहती है तो वह प्रत्येक स्कूल में एक कंप्यूटर, ऑपरेटर, डेटा व इंटरनेट रेंज उपलब्ध करवाकर करवाए।

Advertisement
×