प्रधानाचार्य पदोन्नत होने पर सम्मानित
कैथल, 10 मई (हप्र)
खड़ालवा मटौर खेड़ी भालंग सेवा समिति ने शनिवार को समिति कार्यालय में सम्मान समारोह का आयोजन किया। जिसमें समिति के सदस्य भाई अमरजीत मौण को प्रवक्ता-हिन्दी पीजीटी से प्रधानाचार्य पद पर पदोन्नत होने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर समिति के सदस्यों ने उनका फूलमालाओं से अभिनंदन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि अमरजीत मौण जैसे कर्मठ और शिक्षित व्यक्तित्व समाज के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनके प्रयासों से शिक्षा के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने की प्रेरणा मिलती है। इस दौरान समिति ने भारतीय सेना द्वारा आतंकवाद पर किए गए कड़े प्रहार की सराहना करते हुए, सेना के साहस और पराक्रम को सलाम किया। उन्होंने कहा कि सेना का मनोबल और बलिदान हर भारतीय के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर प्रधान पाल सिंह, रिटायर्ड डीईओ दलीप सिंह, उप-प्रधान कृष्ण पटवारी, महासचिव जगमग मटौर, राममेहर खेड़ी, कोषाध्यक्ष पुष्पेंद्र, दयानंद मास्टर, सतीश मास्टर, प्रवीण मास्टर, श्रवण मास्टर, जगदीश बनवाला, भगवाना, मास्टर नरेश, धर्मपाल, सुरेश शर्मा, अनिरुद्ध शर्मा, विजय शर्मा, शमशेर भालंग मौजूद थे।