यमुनानगर में ऐतिहासिक होगी प्रधानमंत्री की रैली : कृष्णलाल पंवार
यमुनानगर, 3 अप्रैल (हप्र)
बाबा साहेब डॉ. भीमराव अम्बेडकर जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को 800 मेगावाट क्षमता की यूनिट का शिलान्यास करेंगे और यमुनानगर को बहुत बड़ी सौगात देंगे। प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर प्रदेश के पंचायत, माइनिंग विभाग मंत्री कृष्णलाल पंवार ने एससी मोर्चा के पदाधिकारियों की बैठक ली और सभी पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। बैठक की अध्यक्षता भाजपा एससी मोर्चा के जिला अध्यक्ष धर्मसिंह मट्टू ने की। मंत्री कृष्णलाल पंवार ने कहा कि 14 अप्रैल को यमुनानगर में ऐतिहासिक रैली होगी और इस महारैली में प्रधानमंत्री यमुनानगर में 800 मेगावाट क्षमता की थर्मल यूनिट का शिलान्यास करेंगे।
उन्होंने कहा कि हम बाबा साहब डॉ़ भीमराव अंबेडकर की जयंती को बड़ी धूमधाम व हर्ष के साथ यमुनानगर में मनाने जा रहे हैं। यमुनानगर में थर्मल प्लांट की 800 मेगावाट की यूनिट के लगने से जनता को बिजली की समस्या से भी निजात मिलेगी, रोज़गार के अवसर पैदा होगे। इस महारैली को प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के साथ-साथ भाजपा के वरिष्ठï नेतागण भी सम्बोधित करेंगे। मंत्री ने बैठक में एससी मोर्चा के सभी पदाधिकारियों का आह्वान किया कि इस रैली को ऐतिहासिक एवं भव्य बनाने के लिए सभी का आपसी तालमेल व सहयोग बहुत ही आवश्यक हैं। नगर निगम की मेयर सुमन बहमनी ने बताया कि बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने दलित और वंचितों के लिए संघर्ष किया और आज उन्हीं के संघर्ष के कारण समाज में इतना बड़ा बदलाव आया है। उनकी बदौलत आज वह पढ़ लिख कर जिला शिक्षा अधिकारी बनी और अब राजनीति में आकर मेयर बनी हैं।