‘प्रधानमंत्री मोदी का संदेश हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत’
सीवन, 27 अप्रैल (निस)
ब्लॉक सीवन के गांव खानपुर स्थित सैनी धर्मशाला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को बड़े उत्साह के साथ देखा गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी रहीं। उन्होंने उपस्थित भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री का संबोधन ध्यानपूर्वक सुना।
ज्योति सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संदेश हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत है और मन की बात कार्यक्रम ने देश को जोड़ने का कार्य किया है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का हर एक शब्द आत्मनिर्भर भारत और विकसित राष्ट्र के सपनों को साकार करने के लिए एक दिशा प्रदान करता है। मन की बात कार्यक्रम के बाद ग्राम पंचायत खानपुर द्वारा सरपंच अमनदीप कौर की अध्यक्षता में भाजपा जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी का भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। समारोह में ज्योति सैनी को शॉल और पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर अपने संबोधन में जिला अध्यक्ष ज्योति सैनी ने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता देश सेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देता है, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विश्वगुरु बनने की दिशा में अग्रसर है, सरकार हर गांव और पंचायत को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का काम कर रही है, महिलाओं की भागीदारी से राजनीति को नई दिशा मिली है, युवा शक्ति देश का भविष्य है जिसे सही मार्गदर्शन देना जरूरी है, और भाजपा सेवा, संगठन और समर्पण की भावना से काम कर रही है। कार्यक्रम में भाजपा जिला उपाध्यक्ष शैली मुंजाल, शमशेर सैनी खानपुर, सरपंच प्रतिनिधि सोनू, सीवन के पूर्व सरपंच सतीश मुंजाल, पूर्व चेयरमैन संजय सैनी, महिला मोर्चा अध्यक्षा कृष्णा कश्यप, पूर्व सरपंच ज्ञानचंद सैनी सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।