कैल में पुलिस टीमों ने चलाया कांबिंग ऑपरेशन
जगाधरी (हप्र) : जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने कमांडो बटालियन व डॉग स्क्वाड के साथ जगाधरी के गांव कैल में सभा स्थल व विभिन्न क्षेत्रों में कांबिंग ऑपरेशन चलाया। इस दौरान एडिशनल एसपी सृष्टि गुप्ता, एसएचओ थाना सदर जगाधरी उप निरीक्षक तरसेम सिंह व उप निरीक्षक राजिंदर सिंह मौजूद रहे।एडिशनल एसपी सृष्टि गुप्ता ने बताया कि कैल में पीएम की सभा स्थल व विभिन्न क्षेत्रों में कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया है। यमुनानगर में 14 अप्रैल को वीवीआईपी के आगमन के मध्यनजर यह कांबिंग ऑपरेशन चलाया गया। उन्होंने कहा कि एसपी राजीव देसवाल के निर्देश पर जिला पुलिस की टीमें काम कर रही हैं। कांबिंग ऑपरेशन जनता में सुरक्षा की भावना को सुनिश्चित करने के लिए चलाया गया है। उन्होंने जनता से अपील है कि जिला में यदि कोई असामाजिक घटना घटती है या कोई संदिग्ध व्यक्ति नजर आता है तो उसकी सूचना पुलिस को दें।