गद्दारों के खिलाफ हमारी सरकार कर रही कार्रवाई : अनिल विज
अम्बाला, 19 मई (हप्र) हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद से हरियाणा महिला यूट्यूबर व जासूसों के पकड़े जाने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार अंदर बाहर सब जगह निगाह...
Advertisement
अम्बाला, 19 मई (हप्र)
हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद से हरियाणा महिला यूट्यूबर व जासूसों के पकड़े जाने को लेकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सरकार अंदर बाहर सब जगह निगाह रखे हुए है, जो लोग देश में रह कर पाकिस्तान की मदद कर रहे हैं, वे बहुत घातक हैं।
Advertisement
उनको पकड़कर उनके अंजाम तक पहुंचाना बहुत जरूरी है। हर मोर्चे पर सरकार काम कर रही है चाहे बॉर्डर हो या फिर देश के अंदर।
Advertisement
पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि इस वक्त हर सच्चे हिन्दुस्तानी का ये धर्म और कर्म बनता है कि इस सफलता के लिए और देश की रक्षा के लिए गोलियों के आगे खड़े रहे, हम उनका हौसला बढ़ाएं व उन्हें सम्मान दें। यदि कोई उसके विरुद्ध काम करता है तो वह देश का गद्दार है। गद्दारों के खिलाफ जो कार्रवाई होनी चाहिए, वह हमारी सरकार कर रही है।
Advertisement
×

