ओएसडीएन स्कूल ने मनाया स्थापना दिवस
कैथल (हप्र) :
जींद रोड स्थित ओएसडीएन पब्लिक स्कूल ने अपना 20वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रिंसिपल महिपाल कौशिक ने की। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित करके की गई। गायत्री परिवार कैथल के तत्वाधान में हवन किया गया। गायत्री परिवार की तरफ से सूरजभान शर्मा व बिमल सिंगला ने हवन के कर्म को संपूर्ण किया। प्रिंसिपल महिपाल कौशिक ने कहा कि हमारी सनातन संस्कृति पूर्ण रूप से वैज्ञानिक आधार को लेकर चलती है व पूर्ण रूप से वैज्ञानिक है। हवन यज्ञ सिर्फ एक कर्म न होकर सामाजिक व वायुमंडल के प्रवेश को परिवर्तन करने में समर्थ है। मौके पर रुद्र कौशिक, पार्थ कौशिक, शिक्षण स्टाफ में टीना गर्ग, कविता देवी, संगीता, नीरज कौशिक, सुमन शर्मा, सोनू, सपना, सोनम शर्मा, सरला देवी, प्रियंका गर्ग, कंचन, पूनम ठाकुर, साक्षी व गैर शिक्षक मौजूद रहे।