Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

साइकिल तिरंगा यात्रा का आयोजन

नारायणगढ़, 18 मई (निस) भारतीय योग संस्थान नारायणगढ़ द्वारा भारतीय सेना के शौर्य और सिंदूर ऑपरेशन को समर्पित साइकिल तिरंगा यात्रा में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया। यात्रा का शुभारंभ महिला...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
नारायणगढ़ में भारतीय सेना के शौर्य और सिंदूर ऑपरेशन को समर्पित साइकिल तिरंगा यात्रा का हरी झंडी दिखाकर शुभारम्भ करती महिला पुलिस थाना की एएसआई पूजा। -निस
Advertisement

नारायणगढ़, 18 मई (निस)

भारतीय योग संस्थान नारायणगढ़ द्वारा भारतीय सेना के शौर्य और सिंदूर ऑपरेशन को समर्पित साइकिल तिरंगा यात्रा में समाज के सभी वर्गों के लोगों ने जोश एवं उत्साह के साथ भाग लिया।

Advertisement

यात्रा का शुभारंभ महिला पुलिस थाना नारायणगढ़ की एएसआई पूजा द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। इस अवसर पर कनिका अग्रवाल, मीनाक्षी वालिया, अंजू सैनी, कविता और नवजीत कौर ने मुख्यातिथि का पारंपरिक रूप से पटका पहनाकर व तिलक लगाकर स्वागत किया।

एएसआई पूजा ने कहा कि इस यात्रा में शामिल बच्चों, महिलाओं, युवाओं, पुरुषों तथा बुजुर्गो ने जोश एवं उत्साह से भाग लेकर यह दिखा दिया है कि हम सब भारतीय एक हैं। भारतीय योग संस्थान के जॉन प्रधान संजय धीमान ने यात्रा के सफल आयोजन हेतु बच्चों, महिलाओं, नगरवासियों, दूधली प्राचीन शिव मंदिर समिति, हुसैनी ग्राम पंचायत तथा श्री कृष्ण गौशाला प्रबंधन समिति का आभार प्रकट किया।

यात्रा में अहलुवालिया सभा के प्रधान मुकेश वालिया, बार एसोसिएशन के प्रधान राजबीर सिंह, नवजीत कौर, योग साधक मीनाक्षी वालिया, एडवोकेट लाजपत भारांपुर, अध्यापिका रीटा, हवलदार अंजू सैनी, हरीश शर्मा, पंडित रमा शंकर, भूपेन्द्र सिंह, गोपी हुसैनी, विरेन्द्र सिंह, रामकरण, नरेन्द्र सिंह बबली, कमलदीप भट्टी, पार्षद प्रदीप गोयल, राम कुमार, पंकज सागर तथा मुकेश कुमार, केन्द्र प्रमुख राजेश शर्मा, योग साधक मनोज वालिया, राजेश वर्मा, धर्मवीर कौशिक, अजीत त्यागी, रामनाथ धीमान, अजय धीमान, अमित वालिया, मान सिंह, सुरेश गोयल, नीलम, ईशा टंडन, नरेंद्र, नविता, हरिवंश, रेणुका, संजय, तेजस वालिया, नैतिक, वैभव, अन्वी, मानवी, वैभव मौजूद थे।

Advertisement
×