खेतों से ट्यूबवेल की मोटर व ट्रांसफार्मर चोरी होने के मामलों में एसटीएफ बनाने के आदेश
सुरेंद्र मेहता/ हप्र
यमुनानगर, 25 अप्रैल
समाज कल्याण मंत्री कृष्ण बेदी आज यमुनानगर में जिला लोक संपर्क एवं कष्ट निवारण समिति की बैठक में पहुंचे। बैठक में पहुंचे कई किसानों ने शिकायत रखी कि उनके खेतों से ट्यूबवेल, ट्रांसफार्मर की मोटर व बिजली की तारें चोरी हो रही हैं। जिससे खेती बुरी तरह प्रभावित हो रही है। इस पर मंत्री ने तुरंत एसपी को एसटीएफ बनाने के आदेश दिए, ताकि ऐसी घटनाओं पर रोक लगे। बैठक में 16 मामले आए थे, जिनमें 4 मामले लंबित रखे गए हैं। बाकी का मौके पर ही समाधान किया गया है।
बैठक में उद्योगपति अनिल गर्ग ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि उन्होंने 7 साल पहले सीएलयू के माध्यम से परमिशन लेकर फैक्टरी लगाई थी, लेकिन अभी तक सीवरेज का कनेक्शन नहीं मिला, जिसके चलते पानी ओवरफ्लो हो जाता है। पिछले दिनों तो नगर निगम ने उनकी प्रॉपर्टी आईडी लेकर उनकी प्रॉपर्टी को ही अनऑथराइज्ड डिक्लेयर कर दिया था। मंत्री ने 15 दिनों में सीवरेज कनेक्शन देने के आदेश दिए। एक महिला ने शिकायत दी कि पति से तलाक का केस रहा है। उनके ससुराल वाले उन्हें मारने का प्रयास कर रहे, धमकी देते हैं। इस पर मंत्री ने पुलिस अधीक्षक को जांच और कार्रवाई के निर्देश दिए।
पहलगाम अतंकी हमले की निंदा की
मीडिया से बातचीत करते हुए मंत्री बेदी ने पहलगाम घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि यह पहला मौका है जब देश का गृहमंत्री तुरंत मौके पर पहुंचा और लोगों का मनोबल टूटने नहीं दिया। उन्होंने कहा कि यह भी पहली बार हुआ है, जब वहां के स्थानीय लोग इस घटना के विरोध में सामने आए हैं। अब देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री इसमें जल्दीही कोई सख्त निर्णय लेंगे। उन्होंने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की।