धूलकोट से अम्बाला कैंट तक 33 केवी लाइन हटाने के आदेश
अम्बाला, 21 अप्रैल (हप्र)
ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने धूलकोट 220 केवी सब-स्टेशन से अम्बाला छावनी 12 क्रास रोड स्थित 33केवी सब-स्टेशन तक 33केवी लाइन को हटाने के आदेश बिजली निगम को कर दिए हैं। विज ने बताया कि लगभग 20 किलोमीटर लंबी लाइन को हटाने के लिए जल्द बिजली निगम द्वारा कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी।
ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इस लाइन के हटाने से धूलकोट से अम्बाला छावनी 12 क्राॅस रोड तक दर्जनों कॉलोनियों के निवासियों को फायदा होगा क्योंकि कुछ स्थानों पर यह लाइन कालोनियों के ऊपर से गुजर रही थी जिससे उन्हें खतरा था। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि 33 केवी लाइन अशोक नगर, पूजा विहार, करधान, नग्गल, रामपुर, सरसेहड़ी, आजाद नगर, आनंद नगर, दयालबाग व इसके आसपास कई कालोनियों, बब्याल, बोह, सरसेहड़ी, टुंडला, टुंडली की अलग-अलग कालोनियों से होते हुए धूलकोट सब स्टेशन से हटेगी।