ऑप्रेशन सिंदूर सरकार, सेना का सही समय पर सही कदम
नरवाना, 10 मई (निस)
जाट धर्मशाला में सर्वजातीय नरवाना खाप की एक बैठक प्रधान राजवीर सिंह मोर की अध्यक्षता में हुई। बैठक में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए सरकार की जमकर सराहना की गई और इसको सरकार और सेना का सही समय पर सही कदम बताया। सर्वजातीय नरवाना खाप के प्रवक्ता किताब सिंह मोर ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादी देश है और वह सरेआम पाकिस्तान में आतंकवादियों को प्रशिक्षण देकर उन प्रशिक्षित आतंकवादियों को भारत में आतंकवादी घटनाओं को अंजाम देने के लिए भेज रहा है। पहलगाम हमला भी पाकिस्तानी आतंकवाद का ही घिनौना खेल है। किताब सिंह मोर ने कहा कि पाकिस्तान द्वारा जितनी भी मिसाइलें, ड्रोन फैंके, उन सभी को सुदर्शन चक्र द्वारा ध्वस्त कर दिया और देश में जानमाल की कोई हानि नहीं होने दी।
इस अवसर पर प्रधान राजवीर सिंह मोर, उप प्रधान मालाराम गोयत, किताब सिंह मोर, प्रेम चोपड़ा, सुभाष चहल, रामचंद्र मिर्धा, दलवीर मोर, रामफल मैनेजर, मनोज मोर, अनूप गोयत, महेंद्र चोपड़ा मौजूद थे।