ऑपरेशन सिंदूर निर्णायक नेतृत्व व सेना की दक्षता का प्रतीक : शशिरंजन परमार
भिवानी, 23 मई (हप्र)
पूर्व विधायक शशिरंजन परमार ने कहा है कि ऑपरेशन सिंदूर भारतीय सेना की रणनीतिक दक्षता और प्रधानमंत्री मोदी की निर्णायक नेतृत्व क्षमता का प्रतीक है। शशिरंजन परमार गांव दांग, दुल्हेड़ी, हेतमपुरा, खरकड़ी सोहान आदि गांवों में ग्रामीणों से मुलाकात कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि इस ऑपरेशन ने एक बार फिर दुनिया को दिखा दिया है कि भारत अपनी सीमाओं और नागरिकों की सुरक्षा को लेकर पूरी तरह सजग है। परमार ने कहा कि भाजपा सरकार की सोच प्रत्येक जन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना है, ताकि आमजन का जीवन स्तर ऊंचा उठाया जा सके तथा इसके लिए समय-समय पर योजनाएं क्रियान्वित की जाती हैं।
इस अवसर पर बीर सिंह दुल्हेडी, अरूण दाग खुर्द, सचिन, मनोज सुगरपुर, मनोज, प्रदीप, जितेन्द्र पंच दुल्हेडी, मनोज, बनी सिंह, रमेश, अजय, सुरेश, रोशन, साहिल आदि मौजूद रहे।
भिवानी में अभियान में उपस्थित पूर्व विधायक शशिरंजन परमार। -हप्र