Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

एक लाख योग साधक कुरुक्षेत्र में योग कर बनाएंगे रिकॉर्ड : जयदीप आर्य

कुरुक्षेत्र, 6 जून (हप्र) योग आयोग के अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य ने कहा कि कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पर 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में एक साथ एक लाख योग साधक अनुशासन में रहकर योग करके गिनीज...
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
कुरुक्षेत्र में शुक्रवार को सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित करते योग आयोग के अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य तथा अन्य। -हप्र
Advertisement

कुरुक्षेत्र, 6 जून (हप्र)

योग आयोग के अध्यक्ष डॉ. जयदीप आर्य ने कहा कि कुरुक्षेत्र के ब्रह्मसरोवर पर 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग महोत्सव में एक साथ एक लाख योग साधक अनुशासन में रहकर योग करके गिनीज बुक का रिकॉर्ड कायम करेंगे। यह कार्यक्रम एक जन आंदोलन का रूप धारण कर चुका है और इस आंदोलन से प्रदेश को योग युक्त नशा मुक्ति हरियाणा बनाने का संकल्प लिया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के बाद रोजाना योग साधक योग, प्राणायाम और आसान करते हुए अपने स्वास्थ्य को बनाए रखेंगे।

Advertisement

वे शुक्रवार को लघु सचिवालय की नई बिल्डिंग के सभागार में सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर उपायुक्त नेहा सिंह व एसडीएम अमन कुमार मौजूद रहे।

उन्होंने कहा की पतंजलि योगपीठ की तरफ से 47 गांव में योग शिविर का प्रोटोकॉल अभ्यास शुरू करवा दिया गया है। 10 जून तक जिले के सभी 400 गांव में योग शिविर शुरू हो जाएंगे। सभी गांव से करीब 40,000 से ज्यादा योग साधक अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में भाग लेने वाले योग साधकों का निशुल्क पंजीकरण किया जाएगा। साथ ही नि शुल्क टी-शर्ट और योग मेट उपलब्ध करवाया जाएगा।

महोत्सव को बनाए जन आंदोलन : नेहा सिंह

उपायुक्त नेहा सिंह ने कहा कि प्रशासन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारी को पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि संस्थाओं को योग दिवस से जोड़कर इसे जन आंदोलन का रूप दिया जा रहा है, जिस भी संस्था को प्रशासन की तरफ से जो मदद चाहिए उसका पूरा सहयोग किया जाएगा। उन्होंने कहा कि सभी संस्थाएं अपने आसपास के जिलों कैथल यमुनानगर अंबाला और करनाल से भी योग साधकों को कुरुक्षेत्र कार्यक्रम में बुलाए।

संस्थाएं करेंगी सहयोग : कार्यक्रम के दौरान एयरफोर्स नेवी और आर्मी के रिटायर्ड कर्मचारियों ने वालंटियर के तौर पर प्रशासन का सहयोग करने का बीड़ा उठाया इसके इलावा समाजसेवी एमके मोड़ गिल ने ब्रह्म सरोवर पर योग साधकों के लिए मीठे पानी की छबील लगाने की जिम्मेदारी ली। मानव उत्थान समिति की ओर से 10,000 योग साधकों की उपस्थिति दर्ज करवाने की जिम्मेदारी ली। इस बैठक में मौजूद सभी संस्थाओं ने अपना पूर्ण सहयोग देकर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को सफल बनाने का प्रशासन को विश्वास दिलाया। इस मौके पर उपमंडल अधिकारी अमन कुमार, जिला आयुष अधिकारी डॉ सतपाल, डॉ. संदीप, पतंजलि योगपीठ के राष्ट्रीय प्रभारी राकेश योग, आयोग के उपाध्यक्ष मनीष, रोशन लाल सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

Advertisement
×