विधायक के आग्रह पर मुख्यमंत्री ने रद्द किए सभी विज्ञाापनों के नोटिस
पानीपत, 3 जून (वाप्र)
पानीपत के नगर निगम द्वारा शहर के व्यापरियों को विज्ञापन हेतु पिछले दिनों नोटिस जारी किया गया था, जिसे लेकर बाजार प्रधानों एवं व्यापारियों द्वारा पानीपत शहरी विधायक प्रमोद विज द्वारा नगर निगम एवं व्यापरियों के बीच मध्यस्थता करते हुए आश्वासन दिया गया था कि मंगलवार को चंडीगढ़ में प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी से मामले को अवगत कराएंगे।
विज ने अपना आश्वासन पूरा करते हुए मुख्यमंत्री को मामले से अवगत कराते हुए बताया कि व्यापारियों को निगम के विज्ञापनों के नियमों की जानकारी नहीं थी एवं राहत देने हेतु आग्रह किया, जिस पर मुख्यमंत्री ने संज्ञान लेते हुए तुरंत प्रभाव से पानीपत के व्यापरियों को भेजे गए विज्ञापनों के नोटिस तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिए हैं।
विधायक प्रमोद विज ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यापारी भाइयों के विज्ञापन का पुराना बिल माफ़ कर दिया गया है, किंतु भविष्य में उनके हित हेतु विज्ञापन के नए नियम बनाए जाएंगे, जिससे कि व्यापारी भाइयों को आर्थिक बोझ न पड़े।
निगम नोटिस रद्द होने की खबर मिलते ही बाजार के व्यापरियों एवं प्रधानों में खुशी की लहर है, व्यापरियों ने मुख्यमंत्री नायब सैनी एवं विधायक प्रमोद विज का आभार व्यक्त किया है। शहरी विधायक प्रमोद विज ने चंडीगढ़ से व्यापरियों के टैक्स माफ़ होने की सूचना फोन पर दी।