15 मई को अम्बाला छावनी में न्याय मार्च निकालेंगे प्रदेश के रोडवेजकर्मी
अम्बाला शहर, 28 अप्रैल (हप्र)
महानिदेशक परिवहन द्वारा बार-बार वार्ता बैठक स्थगित करने से गुस्साए सांझा मोर्चा ने घोषणा की है कि 15 मई को प्रदेशभर के रोडवेज कर्मी अंबाला छावनी में न्याय मार्च निकालेंगे। इन्हीं सब बातों को लेकर आज हरियाणा रोडवेज कर्मचारी सांझा मोर्चा के बैनर तले जयबीर घणघस, माया राम, सर्वजीत सिंह, रविन्द्र राणा, बसन्त सैनी, राजेश फौजी, नरेंद्र लाला के नेतृत्व में महाप्रबंधक को महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा। मोर्चा सदस्यों ने बताया कि सांझा मोर्चा कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान वार्ता से चाहता हैं। मांगों व समस्याओं का मांग पत्र सांझा मोर्चे की ओर से महानिदेशक परिवहन को भेजकर वार्ता समय मांगा जाता रहा है।
उन्होंने कहा कि महानिदेशक परिवहन की कर्मचारी व विभाग विरोधी कार्यशैली के विरुद्ध और 23 जून 2023 व 17 जुलाई 2024 को परिवहन मंत्री की अध्यक्षता में मानी गई मांगों को लागू करवाने के लिए 15 मई 2025 को परिवहन मंत्री के विधानसभा क्षेत्र अम्बाला छावनी में न्याय मार्च निकाला निकाला जाएगा। इसमें प्रदेश भर के सभी डिपुओं से हजारों कर्मचारी भाग लेंगे। प्रमुख मांगों में 362 मार्गो पर प्राइवेट बस परमिट पॉलिसी को रद्द करना, घाटे का सौदा इलेक्ट्रिक बसों ठेका रद्द करना, बसों की साफ सफाई व मरमत के लिए व सभी तरह के रिक्त पदों पर भर्ती करना, कर्मचारियों के देय अर्जित अवकाश कटौती पत्र को वापस लेना, वर्कशॉप में कार्यरत ग्रुप डी के कर्मचारियों को कॉमन कैडर से बाहर करके पदोन्नति देना, चालक परिचालक व लिपिक के वेतनमान की विसंगति को दूर करके पे ग्रेड बढ़ाना इत्यादि मांगेें शामिल हैं।