Tribune
PT
About the Dainik Tribune Code Of Ethics Advertise with us Classifieds Download App
search-icon-img
Advertisement

पुलिस मुठभेड़ में कुख्यात बदमाश को लगी गोली, गिरफ्तार

Notorious criminal shot in police encounter, arrested
  • fb
  • twitter
  • whatsapp
  • whatsapp
featured-img featured-img
पलवल में मंगलवार पुलिस मुठभेड़ में गोली लगने से घायल बदमाश अस्पताल में उपचाराधीन।-हप्र
Advertisement

पलवल, 22 अप्रैल (हप्र) : पलवल में पुलिस और इनामी बदमाश की बीच हुई मुठभेड़ में पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान आरोपी बदमाश ने पुलिस पर तीन गोलियां चलाई गई और पुलिस ने भी जबाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली मारकर उसे घायल कर गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को उपचार के लिए जिला नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी फिरौती, मर्डर, हत्या के प्रयास व लड़ाई झगड़े जैसे 30 केसों में नामजद है।

बीती रात हुई पुलिस मुठभेड़

सीआईए पलवल प्रभारी दीपक गुलिया के अनुसार बीती देर रात को उन्हें सूचना प्राप्त हुई कि अनेकों मामलों में वांछित ईनामी बदमाश राजू उर्फ राजकुमार नूंह रोड पर मौजूद है। इसके बाद सीआईए पलवल टीम ने आरोपी को पकड़ने के लिए जाल बिछाया। इसी दौरान आरोपी की टीम से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की फायरिंग में एक गोली आरोपी के पैर में जा लगी, इसके बाद पुलिस ने आरोपी को धर दबोच लिया। आरोपी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक अन्य मामला थाना शहर पलवल में दर्ज किया गया है।

Advertisement

पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश पर 30 केस दर्ज

पुलिस द्वारा खंगाले गए अपराधिक रिकॉर्ड अनुसार आरोपी के खिलाफ हत्या, हत्या का प्रयास, रंगदारी आदि संगीन धाराओं में करीब 30 मामले दर्ज है, जिनमें अधिकतर मामलों में पीओ घोषित है। इसके अलावा सुनील हत्याकांड में फरार चल रहे इसी आरोपी पर पांच हजार का इनाम भी घोषित है।

Advertisement
×