थानेसर नगर परिषद 32 वार्डों में 121 प्रत्याशियों के नामांकन मिले सही
कुरुक्षेत्र, 18 फरवरी (हप्र)
जिला नगर आयुक्त एवं रिटर्निंग अधिकारी सतेन्द्र सिवाच ने कहा कि नगर परिषद थानेसर में प्रधान व 32 वार्डों में पार्षद पद के लिए आम चुनाव होने जा रहे हैं। इन चुनावों के लिए पार्षद पद के लिए 122 नामांकन पत्र भरे गए थे, इनमें से वार्ड नंबर 15 से पार्षद पद की प्रत्याशी महक के दस्तावेज पूरे न होने के कारण नामांकन पत्र रद्द किया गया है। सिवाच ने कहा कि नगर परिषद थानेसर में प्रधान पद व 32 वार्डों में पार्षद पद के लिए 122 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किए थे, इनमें से एक का नामांकन पत्र रद्द किया है और 121 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। इसके अलावा प्रधान पद के लिए 6 नामांकन पत्र दाखिल किए गए थे। इस पद के लिए कोमल चौहान, माफी देवी, राज बाला, रत्न कौर, सुनीता कुमारी व रुक्मणी ने नामांकन पत्र दाखिल किया था, इन सभी प्रत्याशियों के नामांकन पत्र सही पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि मतदान 2 मार्च को करवाया जाएगा, वहीं मतगणना 12 मार्च को होगी। परिषद चुनाव के लिए आवेदन करने वाले प्रत्याशी 19 फरवरी को सुबह 11 से 3 बजे तक नाम वापस ले सकते हैं।